सासाराम। स्वास्थ सुविधाओं को बेहतर करने के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयासरत है। खासकर गरीब तबके के लोगों को अधिक से अधिक स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हो इसके लिए भी केंद्र सरकार लगातार कोशिश कर रहा है। इसी के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के गोल्डन कार्ड का लाभ लोगों को दिया जा रहा है। इसके माध्यम से गरीब परिवारों को पांच लाख रुपये के निःशुल्क इलाज की सुविधा दी जा रही है। यह योजना गरीब परिवारों के लिए संजीवनी का कार्य कर रही है, क्योंकि इस योजना के माध्यम से जरूरतमंद लोग दर्जनों रोगों का इलाज जिले के सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों एवं जिले के बाहर अन्य राज्यों में भी पांच लाख रुपए तक की निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं ले रहे हैं। योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले इसको लेकर रोहतास जिला में भी लगातार कैम्प के माध्यम से आयुष्मान योजना कार्ड बना कर लोगों को लाभन्वित किया जा रहा है। इसी को लेकर शिवसागर प्रखण्ड में 19 अक्टूबर को कोनार पंचायत में विशेष कैम्प लगा कर लोगों का आयुष्मान योजना का गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए आयुष्मान योजना के जिला समन्वयक महावीर कुमार ने बताया कि कोनार पंचायत में 19 अक्टूबर को जिलाधिकारी के प्रस्तावित कार्यक्रम का आयोजन होना है। उसी दैरान आयुष्मान योजना का भी कैंप लगाकर ऑन सपोर्ट कार्ड बनाकर लोगों को लाभान्वित किया जाएगा। (जिले में अबतक 22 )
जिले में अबतक 3.36 लाख लोगों का बनाया गया है गोल्डन कार्ड
जिला आयुष्मान विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 13 लाख 31 हज़ार 803 लोगों का कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके विरुद्ध अबतक 3 लाख 63 हज़ार 845 लोगों का गोल्डेन कार्ड बनाया जा चुका है। वहीं इस गोल्डन कार्ड से अबतक 22,970 लोग इस योजना का लाभ ले चुके हैं। , जिसमें से सर्वाधिक नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जमुहार में 13194 लोगों ने इस योजना का लाभ लिया है। निर्वाणा नेत्रालय में 4181, मीनाक्षी आई हॉस्पिटल कोचस में 553, विकास नर्सिंग होम में 463, राय सर्जिकल क्लिनिक (डॉ उपेंद्र राय) में 416 एवं रोहतास जिले के सरकारी अस्पतालों में कुल 4163 लोगों ने इस योजना का लाभ लिया है। इस योजना के तहत जिले में लगभग 22 करोड़ रुपये का लाभ लोगों को पहुँचाया जा चुका है।(जिले में अबतक 22 )
Read also : सासाराम : भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय पर दिया धरना
अधिक से अस्पतालों को किया जा रहा है टैग
एसीएमओ डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार की भी जो स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों के लिए आ रही है उसका लाभ जरूरतमंद लोगों को दिया जा रहा। उन्होंने बताया कि आयुष्मान योजना से जिले के कई लोग लाभान्वित हो चुके हैं। साथ ही यह भी बताया कि इस योजना से अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले इसके लिए सासाराम सदर अस्पताल के अलावा कॉमन सर्विस सेन्टर (वसुधा केंद्र) पर आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है। एसीएमओ ने बताया कि इस योजना का लाभ दिलाने के लिए जिले के कई निजी अस्पतालों को भी टैग किया जा रहा है, ताकि सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके।(जिले में अबतक 22 )