सासाराम : पुलिस ने रविवार को जिला मुख्यालय स्थित शहर के मुख्य सड़क पर नगर थाना के सामने विशेष बाइक जांच अभियान चलाया गया। विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान कई बाइक के डिक्की व चालकों की तलाशी भी ली गयी। बाइक जांच के दौरान 17 बाईकों से फाईन वसूला गया। बता दें कि सासाराम शहर में पुरानी जीटीरोड मुख्य सड़क पर नगर थाना की पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग के दौरान दो पहिया वाहन चालकों से हेलमेट, गाड़ी के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण व इन्सुरेंस इत्यादि की जांच की गई। वहीं मुख्य सड़क पर नगर थाना के पास वाहन जांच अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। मुख्य सड़क पर अधिकारियों की मौजूदगी और पुलिसकर्मियों द्वारा वाहनों को रोकते देख दोपहिया वाहनों के चालक फाईन के डर से जैसे-तैसे अपनी गाड़ी मोड़कर भाग खड़े हुए। जांच अभियान में 17 बाइक चालकों को बिना हेलमेट बाइक चलाते पाया गया। पुलिस द्वारा करीब एक दर्जन से अधिक लोगों की तलाशी भी ली गई। वहीं मौके पर मोटर अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए पकड़े गए सभी बाइकों पर अर्थ दंड लगाया गया।( नगर थाना के समीप)
Read also : सासाराम : साहित्य विक्रय दिवस पर लगाया गया स्टॉल
वहीं इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष ने बताया की सड़क सुरक्षा यातायात नियम के प्रति लोगों को सचेत रहने और वाहनों के प्रदुषण की जांच को ले प्रत्येक दिन सड़क पर विशेष जांच अभियान चलाए जाने का निर्णय वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारियों द्वारा दिया गया है। सड़क पर यातायात नियमों के अनुपालन को लेकर जागरूक करने के लिए वाहनों की जांच की जा रही है।( नगर थाना के समीप)