सासाराम। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सासाराम नगर इकाई के द्वारा रविवार को आर एस एस के प्रचार विभाग द्वारा प्रांत स्तरीय साहित्य विक्रय दिवस का आयोजन किया गया। साहित्य का विक्रय पोस्ट ऑफिस चौराहे पर स्टॉल लगाकर आम जनमानस के बीच वितरित किया गया जहां सैकड़ों लोगों ने साहित्य का क्रय किया। इन साहित्य में प्रमुख रूप से हिन्दवः सोदरा सर्वे, समरस समाज, मनु स्मृति और डॉक्टर अंबेडकर, प्रेरणा पुष्पांजलि, भारत की तेजस्वी नारियां, उजाले की ओर, सामाजिक समता तथा हिंदू संगठन, दयानंद सरस्वती, जगतगुरुशंकराचार्य, छत्रसाल शकुंतला, योगी अरविंद डॉ राजेंद्र प्रसाद, तात्या टोपे, सरदार पटेल, लचित बड़फुकन, बालासाहेब, महात्मा गांधीदेवरस, समर्थ रामदास, महासती द्रौपदी, वीर अभिमन्यु, डॉक्टर सीवी रमन, विक्रम साराभाई, मुंशी प्रेमचंद, शारदा मां, डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जैसे महान विभूतियों, वीरांगनाओं से संबंधित साहित्य की विक्रय की गई।
Read also : रोहतास :- वर्कर को बेहतर इलाज के लिए भेजा गया था नारायण मेडिकल डॉक्टरों ने घोषित किया मृत
साहित्य विक्रय प्रमुख जयशंकर प्रसाद केसरी ने कहा कि आज के आधुनिक युग में वृद्ध नौजवान के साथ ही युवा को भी साहित्य से जुड़ना चाहिए और साहित्य का अधिक से अधिक अध्ययन करने की आवश्यकता है क्योंकि साहित्य के माध्यम से हम समाज को एक नई दिशा एवं दशा दे सकते हैं। साहित्य विक्रय दिवस के अवसर पर रोहतास जिला के जिला प्रचार प्रमुख क्षितिज सिंह, नगर प्रचार प्रमुख बिपिन कुमार, नगर सेवा प्रमुख कन्हैया कुमार, मनोज कुमार, सोनू कुमार, जितेंद्र सिंह, राजेश तिवारी, शशिकांत चौबे, संतोष सिंह, विजयंत सिंह आदि ने साहित्य विक्रय में सहयोग किया।