रोहतास :- कल्याणपुर स्थित डालमिया भारत सिमेंट फैक्ट्री में शुक्रवार की रात ड्यूटी दौरान एक मजदूर व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक मज़दुर् सरोज सिंह पिता वासुदेव सिंह ग्राम समहुता निवासी है। मृतक के परिजनों ने बताया कि अचानक तकरीबन 12:30 बजे रात में कॉल आया की आप के परिजन सरोज सिंह एक्सीडेंट प्लांट के अंदर हो गया है बेहतर इलाज के लिए नारायण हॉस्पिटल भेज दिया गया जैसे ही यह खबर परिजन को मिली परिजन के दौरान नारायण हॉस्पिटल पहुंचे तो पता चला कि सरोज सिंह की मृत्यु हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही हो चुकी है परिजन मृत व्यक्ति को शनिवार की सुबह परिजनों ने डालमिया सीमेंट फैक्ट्री के मुख्य गेट पर रख परिजन को भारत डालमिया में मुख्य गेट के सामने शव को रख मुवावजे की मांग की करते हुए वहीं धरने पर बैठ गई, वहीं प्रबंधन समिति व मजदूरों के बीच मृतक के परिवार को उचित मूवबाजे के कई बार वार्ता हुई लेकिन खबर भेजे जाने तक बिफल् रही बजे ,मजदूर एवं ग्रामीण उग्र हो अहले सुबह से मुख्य् के सामने धरने पर बैठे रहे,मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मृतक के परिजनों से बात कर कंपनी के साथ बैठक की। वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि कंपनी प्रबंधन बिना सेफ्टी सुरक्षा के प्लांट के अंदर में मजदूरों से काम कराती है।(वर्कर को बेहतर इलाज )
Read also : रोहतास : महागठबंधन सरकार को सता रही भाजपा का डर


ऐसे में हमेशा यह घटना दुर्घटना होती रहती है। वहीं मृतक की पत्नी नीलम और दो बच्चे रौनक और रोशन का रो रो कर बुरा हाल है। रोते-रोते अपना होश खो दे रही है। परिजनों ने बताया कि सरोज कंपनी के अंदर मनोज सिंह के ठेकेदारी में कॉन्टेक्ट में कर रहा था, परिवार में वही एक कमाने वाला व्यक्ति था जिसके बाद परिवार के सामने रोजी-रोटी की भी समस्या उत्पन्न हो गई है।मौके पर रोहतास थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार,अंचल अधिकारी आशु रंजन,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बबलू कुमार,सम हुता मुखिया रंजीत पासवान,बंजारी मुखिया अली हसन,समहुता पंचायत समिति दीपक कुमार,सहित कई जन प्रतिनिधि मौजुद् थे(वर्कर को बेहतर इलाज )