समस्तीपुर : हिंदू धर्म की विवाहित महिलाओं के द्वारा आज रात्रि चांद का दीदार कर अपने पति की लंबी आयु स्वस्थ सुख समृद्धि एवं खुशियां की कामना करेंगे हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के कृष्ण चतुर्थी के रात्रि में ये पर्व मनाई जाती है । भारतीय विवाहित महिलाओं में करवा चौथ पर्व की विशेष महत्व है । करवा चौथ पर्व देश के पंजाब हरियाणा राजस्थान मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश राज्य में बड़े हीं उत्साह पूर्ण तरीके से मनाई जाती है इनके अलावा देश के कई भागों में भी यह पर्व मनाई जाती है(सुहागिन पति की लंबी )
Read also : चंदौली : धरती पुत्र व किसानों के नेता मुलायम सिंह यादव को दिया गया भावपूर्ण श्रद्धांजलि
इसी के मद्देनजर रोसड़ा अनुमंडल के क्षेत्रों में करवा चौथ पर्व की तैयारी बीते कई सप्ताहों से चलती आ रही थी जो आज कमोबेश पूर्ण हो चुकी है अब जाने पूजा करने का तरीका – सुबह में सवेरे उठकर स्नान कर मंदिर में ज्योति जलाने का कार्य करें इसके उपरांत देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर निर्जला व्रत की संकल्प के साथ भगवान श्री गणेश एवं भगवान महादेव के परिवार की पूजा अर्चना पूरे विधि विधान के साथ करें । चांद के दीदार के उपरांत छलनी से पति को देखें एवं उनके द्वारा जल ग्रहण कर व्रत का समापन करें ।(सुहागिन पति की लंबी )