पटना : पटना डेयरी प्रोजेक्ट की ओर से दूध की कीमतों में वृद्धि का ऐलान कर दिया है।जिसके बाद महंगाई की मार झेल रहे लोगों की परेशानी एक बार फिर बढ़ गई है। दरअसल दूध की कीमतों में वृद्धि का ऐलान कर दिया है। दूध की बढ़ी हुई दर 11 अक्टूबर से लागू कर दी जाएगी। वही सुधा की ओर से एक और आधा लीटर के पैकट की कीमतों में इजाफा कर दिया गया है।
छपरापुर गांव में बीते दिनों हुई चोरी की घटना का नहीं हो सका उद्भेदन
बिहार में दूध की कुल खपत में सुधा दूध की हिस्सेदारी 60 फीसद है। ऐसे में इस महंगाई का चौतरफा असर पड़ेगा। पटना डेयरी प्रोजेक्ट ने सुधा दूध के अलग-अलग वेराइटी की नए रेट लिस्ट भी जारी कर दी है। सुधा गोल्ड 3 रुपए प्रति लीटर तो वहीं गाय का दूध 2 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ। सुधा गोल्ड के आधा लीटर का पैकेट अब 28 की जगह 30 रुपए में मिलेगा। सुधा गोल्ड दूध का एक लीटर पैकेट अब 56 की जगह 59 रुपए का आएगा। बात करें सुधा शक्ति की तो वह 2 रुपए लीटर महंगा हो गया है।