चेनारी : शक्ति की देवी मां दुर्गा की पूजा की तैयारी पूरी हो गई है नवरात्रि के प्रथम दिन यानी सोमवार को कलश यात्रा शारदीय नवरात्र का अनुष्ठान प्रारंभ हो चुका है। 26 से 5 अक्टूबर तक चलने वाले इस नवरात्रि में नौ दिन तक कोई निराहार, तो कोई फलहार रहकर मां दुर्गा की आराधना में लीन रहेंगे। साधक मां के विभिन्न रूपों की पूजा कर मनोवांछित फल प्राप्ति की कामना करेंगे । बता दे कि प्रखंड क्षेत्र के काली मंदिर व दुर्गा मंदिर के अलावे कई मंदिरों में सोमवार की सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखी गई नवरात्रि के प्रथम दिन प्रखंड क्षेत्र में हो रहे रिमझिम बारिश के दौरान विभिन्न नदियों में कलश यात्रा को लेकर काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने नंगे पांव चलकर नदी से कलश में जल भरकर पूजा स्थल पर कलश को स्थापित किया। इस बाबत पूछे जाने पर चेनारी थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी को बीतने के 2 वर्ष बाद इस बार की पूजा -पंडाल व चौक- चौराहों पर भीड़ अधिक लगने की संभावना को मद्देनजर रखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के क्षेत्रवासियों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा मनाने को लेकर अपील की गई है,
Read also : पटना : सामुदायिक सहभागिता से फ़ाइलेरिया एवं कालाजार का उन्मूलन संभव
उन्होंने यह भी बताया कि पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा अगर अफवाह फैलाने व एक दूसरे को भड़काने का काम करते हैं, तो इसकी सूचना तत्काल ही स्थानीय थाने को दी जाए। वही शराब पीने व बेचने वालों को भी प्रशासन द्वारा नहीं बख्शी जाएगी। वही खुरमाबाद पंचायत के टेकारी गांव में भी कलश यात्रा को लेकर भव्य आयोजन की गई थी। उस दौरान भगवान श्री रामचंद्र जी, माता सीता, श्री लक्ष्मण जी,भगवान शंकर जी व हनुमान जी की आकर्षक झांकियां निकाली गई थी। कलश यात्रा के दौरान डीजे की धुन पर सभी भक्तों ने भक्ति गानों पर झूमते हुए टेकारी गांव से होते हुए टेकारी -पियाँ कला के मध्य से निकलने वाली कुदरा नदी से कलश में जल भरकर पूजा स्थल पर जल को स्थापित किया। उस दौरान पुरुषों के साथ-साथ काफी संख्या में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कलश यात्रा के दौरान मुख्य रूप से खुरमाबाद पंचायत के मुखिया सोहराबद्दीन, चेनारी उप प्रमुख विकास कुमार उर्फ बबलू, प्रखंड अध्यक्ष राकेश यादव, चेनारी विधानसभा के युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश कुमार, वार्ड सदस्य मनोज जायसवाल, सारजनाथ सिंह कुशवाहा, नगीना सिंह यादव,सुरेंद्र सिंह ,राजेश कुशवाह कृष्णमोहन कुमार गुड्डू, मुखिया पासवान, चंदन यादव,मनीष, राधेश्याम,अभिषेक, घनश्याम, महाबली, मधुसूदन आदि लोग मौजूद थे ।