नासरीगंज(रोहतास):- प्रखण्ड परिसर स्थित लोहिया भवन में नपं चुनाव के नामांकन के सातवें दिन सभी पदों के लिए कुल 22 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया। नामांकन को ले दिन भर प्रखण्ड परिसर के बाहर प्रत्यशियों और उनके समर्थकों की गहमागहमी बनी रही। आरओ सह एलआरडीसी अविनाश कुमार ने बताया कि 22 प्रत्याशियों ने शनिवार को नामांकन किया। जिसमें मुख्य पार्षद पद के लिए सुलेखा कुंवर, कुमारी रितिका, मेहरून निशा, उप मुख्य पार्षद के लिए शाहिन अख्तर व नसीमा खातून तथा वार्ड पार्षद पद के लिए वार्ड 01 से खोदैजा खातून व फरहान खातून, वार्ड 03 से शंकर प्रसाद व मनोज कुमार, वार्ड 04 से शैलेश कुमार व संतोष कुमार, वार्ड 06 से सिमा देवी व वीणा देवी, वार्ड 07 से कृष्णा कुमार व प्रेम कुमार, वार्ड 08 से रामजन्म शर्मा, वार्ड 10 से रौशनी देवी, वार्ड 12 से अकबर खान, वार्ड 13 से रहमत हुसैन व वार्ड 14 से गुड़िया देवी, सिगासन देवी व सुनीता कुमारी ने नामांकन कराया। वहीं उप मुख्य पार्षद पद के लिए आरती कुमारी, वार्ड पार्षद के लिए रुक्सार खातून व जयनाथ शर्मा ने एनआर कटवाया है। आरओ अविनाश कुमार ने बताया कि प्रखण्ड परिसर के मुख्य गेट से नामांकन टेबल तक धारा 144 लागू है।
नामांकन को ले सुरक्षा कर्मियों को मुख्य गेट पर ही समर्थक व प्रस्तावक को जांच कर प्रवेश करने का कठोर निर्देश दिया गया है। इनके अलावा किसी को भी मुख्य गेट से परिसर के अंदर प्रवेश करना वर्जित है। बताया कि प्रत्याशियों को अपने समर्थकों के साथ मुख्य गेट के बाहर ही रहना है अन्यथा चुनाव कार्य में लगे वीडियोग्राफी में द्वारा धारा 144 के उलंघन की कार्रवाई की जायेगी। मौके पर निराला पांडेय, पूर्व मुख्य पार्षद पंकज कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद संजय कुमार, रिजवान फिरदौस, नन्हक मियां, मुन्ना अंसारी, प्रमोद कुमार सिंह, उमेश कुमार, नितेश कुमार लड्डू, चंद्रकांत कुमार मुन्ना, नवतेज कुमार, विनोद कुमार, अजय कुमार, अमित गुप्ता, अशोक, अरविंद, महाराज, पिंटू, अफजल समेत कई लोग मौजूद रहे।