भभुआ(कैमूर) : कैमूर जिले में नगरपालिका निर्वाचन को लेकर सभी तैयारी पूरी की जा रही है जिले में 10 अक्टूबर को एक नगर परिषद और चार नगर पंचायत का मतदान किया जाना है, जिसको लेकर प्रशिक्षण कोषांग के द्वारा सभी मतदान और मतगणना कर्मियों पदाधिकारियों का प्रशिक्षण गुणवत्ता पूर्ण कराई जा रही है जिसके लिए 14 से 16 सितंबर तक विभिन्न मतदान पदाधिकारियों और कर्मियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी 3 ए, मतदान पदाधिकारी 3 बी मतदान पदाधिकारी 3 सी का प्रशिक्षण कराया जा रहा है, इस तरह सुरक्षा बल के अलावा एक मतदान केंद्र में कुल 6 मतदान कर्मियों की टीम के द्वारा मतदान कराया जाएगा, उसके साथ अभी मतगणना पदाधिकारियों का भी प्रशिक्षण कराया जा रहा है। जिसके लिए इंटरमीडिएट प्लस टू उच्च विद्यालय भभुआ में प्रशिक्षण केंद्र बनाया गया है जहां गुरुवार को मतदान पदाधिकारी 3 ए, 3 बी, 3 सी को प्रशिक्षण प्रशिक्षित किया गया। नोडल पदाधिकारी वरीय उप समाहर्ता पम्मी रानी के देखरेख में सभी कर्मियों का प्रशिक्षण कराया गया। इसके अलावा शुक्रवार को गश्ती दंडाधिकारी, सूक्ष्म प्रेक्षक और मतगणना सहायक को प्रशिक्षित किया जाएगा।(नगरपालिका निर्वाचन को लेकर)
नगर परिषद भभुआ में मुख्य पार्षद के लिए पहले अभ्यर्थी सहबान राईन ने किया नामांकन, 9 पार्षद पद के लिए भरा पर्चा
नोडल अधिकारी ने खुद एक एक कर्मियों के प्रशिक्षण के गुणवत्ता को परखा
प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी वरीय उप समाहर्ता सह प्रभारी डीआरडीए निदेशक पम्मी रानी ने सभी प्रशिक्षण कक्ष में पहुंचकर एक- एक प्रशिक्षु से मतदान के दौरान सभी बिंदुओं की जानकारी लेकर उनके शिक्षण के स्तर को परखा और प्रशिक्षु को कई दिशा निर्देश दिए उन्होंने बताया कि सभी मतदान कर्मियों को बेहतर प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे मतदान के दौरान किसी को कोई परेशानी ना हो।