भभुआ कैमूर : कैमूर जिले में नगर निकाय चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया जारी है जो 19 सितंबर तक चलेगा गुरुवार को भभुआ नगर परिषद के मुख्य पार्षद के पद पर पहले अभ्यार्थी ने नामांकन दर्ज किया और नामांकन दाखिल करने वाले पहले अभ्यर्थी साहबान राईन वार्ड नंबर 23 निवासी ने मुख्य पार्षद के पद पर पहला नामांकन दाखिल किया, इसके अलावा गुरुवार को 9 वार्ड पार्षदों ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया जिसमें वार्ड नंबर 1 से सुमन सिंह, वार्ड नंबर 2 से रुकसाना खातून, वार्ड नंबर 8 से राकेश कुमार, वार्डन नंबर 12 से प्रमोद कुमार पाठक, वार्ड नंबर 17 से साकेत बिहारी अग्रवाल, वार्ड नंबर 18 से चिंता देवी, वार्ड नंबर 20 से मधु देवी और सुरेंद्र सिंह तथा वार्ड 24 से परमानंद केसरी ने नामांकन पत्र दाखिल किया ।
नासरीगंज : पंचायत चुनाव के छठे दिन मुख्य पार्षद पद के लिए एक व वार्ड पार्षद पद के लिए चार ने नामांकन किया।
वही नगर पंचायत हटा में कुल 9 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया जिसमें 2 मुख्य पार्षद और 7 वार्ड परिषद ने नामांकन पत्र दाखिल किया इस तरह से गुरुवार को नगर परिषद भभुआ और नगर पंचायत हाटा में कुल 19 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।