नासरीगंज : स्थानीय प्रखण्ड परिसर स्थित लोहिया भवन में आज नामांकन के छठे दिन पांच प्रत्याशीयों ने नामांकन किया।नामांकन को ले दिन भर प्रखण्ड परिसर के बाहर प्रत्यशियों और उनके समर्थकों की गहमागहमी बनी रही।दिन भर रुक रुक कर हो रही वर्षा में भी प्रत्याशी नामांकन टेबल पर डटे रहे।आरओ सह बीडीओ मो.जफ़र इमाम ने बताया कि पांच प्रत्याशियों ने शुक्रवार को नामांकन किया।जिसमें मुख्य पार्षद पद के लिए गीता देवी ने तथा वार्ड पार्षद पद के लिए वार्ड 05 से सुलेखा देवी,11 से सबीहा खानम,12 से शमशाद अहमद प्रसवी,13 से इशरत बानो,

ने नामांकन कराया।नामांकन की प्रकिर्या शनिवार 17 सितम्बर को भी जारी रहेगी,लेकिन रविवार को अवकाश रहेगा।नामांकन आगामी 19 सितम्बर तक जारी रहेगा शुक्रवार छठे दिन उप मुख्य पार्षद पद के लिए दो सम्भावित प्रत्याशियों ने एनआर कटाया।अब विभिन्न वार्डों से तीनों पदों के लिए 48 संभावित प्रत्यशियों ने एनआर कटाया है।आरओ ने बताया कि प्रखण्ड परिसर के मुख्य गेट से नामांकन टेबल तक धारा 144 लागू है।
नामांकन को ले सुरक्षा कर्मियों को मुख्य गेट पर ही समर्थक व प्रस्तावक को जांच कर प्रवेश करने का कठोर निर्देश दिया गया है।इनके अलावा किसी को भी मुख्य गेट से परिसर के अंदर प्रवेश करना वर्जित है। बताया कि प्रत्याशियों को अपने समर्थकों के साथ मुख्य गेट के बाहर ही रहना है अन्यथा चुनाव कार्य में लगे वीडियोग्राफी में द्वारा धारा 144 के उलंघन की कार्रवाई की जायेगी।मौके पर समर्थक धीरज यादव, मोहम्मद एकराम, कृष्ण मुरारी प्रसाद, परवेज खान, अफजल, चुन्ने खां, दिनेश यादव, संतोष यादव, अनिल पाल, जीत प्रसाद, जोखन पासवान, फेकन चौधरी, धीरू प्रसाद, रिजवान, नैमि पासवान सहित चुनाव कार्य में लगे चुनाव कर्मी व प्रखण्ड परिसर के बाहर प्रत्याशियों के समर्थक व प्रस्तावक उपस्थित थे।