पीरो : नगर निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा लागू किए गए आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। इसके अनुपालन के लिए स्थानीय स्तर पर बनाए गए आदर्श आचार संहिता कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह द्वारा अब पूरी मुस्तैदी के साथ आयोग के निर्देशों के अनुपालन कराया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को अंचलाधिकारी द्वारा मुख्य पार्षद पद के एक दावेदार के प्रचार वाहन को डीजे सहित जब्त कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। अंचलाधिकारी के अनुसार जब्त किए गए वाहन पर एक साथ छह डीजे लगाकर प्रचार किया जा रहा था। इसके लिए निर्वाची पदाधिकारी से कोई अनुमति भी नहीं ली गई थी। अंचलाधिकारी के अनुसार जब्त वाहन मालिक व संबंधित के विरूद्ध आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया जा रहा है। इस कार्रवाई से बिना अनुमति प्रचार वाहन दौडा रहे अभ्यर्थियों मेें हडकंप मचा है।(बिना अनुमति घूम रहा)
पीडीएस दूकान की अनुज्ञप्ति रद
राशन विवरण में पाई गई अनियमितता के आलोक में एक पीडीएस दूकान की अनुज्ञप्ति तत्काल प्रभाव से रद कर दी गई । मामला पीरो प्रखंड अंतर्गत जमुआंव पंचायत के जन वितरण प्रणाली दुकानदार विश्वनाथ राय से संबंधित है। बताया जा रहा है कि आम लोगों से मिली शिकायत की जांच के क्रम में उक्त दूकान को उपलब्ध कराए गए पीओएस मशीन में दर्ज राशन व भंडार में मौजूद राशन में अंतर पाया गया था। जिसको लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने उक्त दूकानदार से कारणपृच्छा की थी लेकिन कारणपृच्छा का जबाब नहीं दिए जाने की स्थिति में अनुमंडल पदाधिकारी ने उक्त दूकान की अनुज्ञप्ति तत्काल प्रभाव से रद कर दी।(बिना अनुमति घूम रहा)
बिहार चिकित्सा कर्मचारी संघ का सम्मेलन संपन्न
Read also : औरंगाबाद : लोक अदालत को लेकर एडीजे ने की न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक
बिहार चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का 8 वां प्रखंड स्तरीय सम्मेलन सफलता पूर्वक संपन्न हो गया। इसके पहले सम्मेलन का उद्घाटन संघ के जिला मंत्री सुदेश सिंह व विनोद यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सम्मेलन में बतौर मुख्य वक्ता विनोद यादव ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा संघ स्वास्थ्य विभाग से जुडे कर्मियों की जायज मांगों व उनके हक के लिए सदैव संघर्षरत है। सम्मेलन को लोकेशनाथ सिंह, अरूण कुमार, नगीना यादव, राजीव कुमार सिंह आदि ने संबोधित किया ।मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीरो के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अखिलेश कुमार, डा . अताउर रहमान, स्वास्थ्य प्रबंधक नासिर हुसैन आदि मौजूद थे।
संघ की नई कमिटी गठित
बिहार चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की नई कमिटी गठित की गई जिसमें प्रतिमा कुमारी को अध्यक्ष, रीता कुमारी व इंदू कुमारी को उपाध्यक्ष, मदन कुमार को मंत्री, शीला कुमारी,सर्वोत्तम व प्रीतम कुमार को संयुक्त मंत्री, सबिता कुमारी को कोषाध्यक्ष, शोभा कुमारी व शारदा कुमारी को जिला प्रतिनिधि, गुप्तेश्वर यादव को संघर्ष प्रभारी, श्री प्रकाश को संघर्ष मंत्री तथा ज्योति कुमारी व किरण कुमारी को महिला उप समिति की उप संयोजिका बनाया गया ।(बिना अनुमति घूम रहा)
सड़क दुर्घटना में जख्मी युवक की इलाज के क्रम में हुई मौत
गत 31 अगस्त को पीरो-जगदीशपुर पथ पर देवचंदा बाल के समीप घटित सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी सद्दाम हुसैन नामक युवक की सोमवार की देर रात पटना में इलाज के क्रम में मौत हो गई है। युवक की मौत की खबर से उसके घर में कोहराम मच गया है। बता दें कि गत 31 अगस्त को प्रखंड के बम्हवार गांव निवासी निवासी मोहम्मद हैदर अली के 22 वर्षीय पुत्र मोहम्मद सद्दाम हुसैन बाइक से जा रहे थे। इसी क्रम में पीरो जगदीशपुर पथ पर देवचंदा बाल के समीप एक स्कॉर्पियो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया था। इस घटना में सद्दाम के सिर पर गंभीर चोट लगी थी जिन्हें इलाज के लिए आरा ले जाया गया था। आरा से रेफर किये जाने के बाद सद्दाम का इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा था। पीएमसीएच में इलाज के क्रम में सोमवार की देर रात सद्दाम की मौत हो गई। युवक की मौत पर गहरा शोक प्रकट करते हुए सुरेंद्र कुशवाहा समेत दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ताओ ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को समुचित आर्थिक सहायता दिए जाने का अनुरोध किया है।(बिना अनुमति घूम रहा)
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ का होगा पुनर्गठन
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पु के आह्वान पर 15 सितम्बर 2022 को उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खैरीतिवारीडीह पीरो में संघ की बैठक आहूत की गई है। बैठक में संघ का पुनर्गठन व संगठन का विस्तार किया जाएगा। दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटू की मौजूदगी में लोकतांत्रिक तरीके से संगठन के सभी पदों का चुनाव होना है।
संघ की प्राथमिक सदस्यता लेने वाले सभी शिक्षकों को लोकतांत्रिक तरीके से संगठन के विभिन्न पदों पर सांगठनिक चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा। इस आशय की जानकारी देते हुए संघ के प्रखंड अध्यक्ष गोरख नाथ सिंह व शंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि चुनाव पर्यवेक्षक के रुप में जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटू, प्रधान सचिव राजेश कुमार सिंह, जिला कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रसाद आदि बैठक मे मौजूद रहेंगे।(बिना अनुमति घूम रहा)