सासाराम : सासाराम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और पिरामल स्वास्थ्य के संयुक्त तत्वाधान में सासाराम प्रखंड अंतर्गत रोहतास कन्या मध्य विद्यालय एवं ऑस्फोर्ड कन्वेंट स्कूल में मासिक धर्म को लेकर छात्राओं के बीच एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पिरामल स्वास्थ्य के गांधी फेलो तान्या शर्मा ने वहां मौजूद छात्राओं को बताया कि मासिक धर्म एक प्राकृतिक प्रक्रिया है जो समय के साथ शुरू होता है। उन्होंने बताया कि इस दौरान युवतियों को साफ सफाई का पूरा ख्याल रखना चाहिए। उन्होंने बताया कि मासिक धर्म के दौरान सेनेटरी पैड का ही इस्तेमाल करें क्यों कि यह काफी सुरक्षित होता है। साथ ही साथ हर 3 से 4 घंटे पर पैड को बदलते रहें ताकि संक्रमण से बचा जा सके। उन्होंने युवतियों को जागरूक करते हुए कहा कि मासिक धर्म के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में अपने घर में मां एवं बड़ी बहनों से खुल कर बात करें और उचित सलाह लें। वही कार्यक्रम में एनीमिया मुक्त भारत के तहत आयरन की गोली का इस्तेमाल पर भी जानकारी दी गईं। साथ ही साथ कोविड-19 टीकाकरण को लेकर भी छात्राओं को जागरूक किया गया।(एनीमिया बीमारी से बचाव)
Read also : सासाराम : डिवाइस के साथ पैनिक बटन लगाना अनिवार्य
इसको लेकर सासाराम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएचएम प्रवीण कुमार ने छात्रओं को बताया कि गलत खानपान और असमय भोजन से युवतियों के साथ साथ महिलाओं में एनीमिया की शिकायत देखी जा रही है। ऐसे में जरूरी है कि हमें उचित आहार लेना चाहिए और समय से भोजन करना चाहिए ताकि एनीमिया जैसी बीमारी से बचा जा सके। वही कार्यक्रम में मौजूद सासाराम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बीसीएम ममता कुमारी ने भी वहां मौजूद छात्राओं को मासिक धर्म, साफ सफाई, एनीमिया की गोली सहित अन्य जानकारियों से छात्राओं को रूबरू करवाया और उचित परामर्स दिया।(एनीमिया बीमारी से बचाव)