सासाराम : कुराईच स्थित निःशुल्क शिक्षण संस्थान महावीर क्विज एन्ड टेस्ट सेंटर द्वारा शनिवार को बिहार पुलिस में चयनित अभ्यर्थियों को सम्मान समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया गया। बता दें की पिछले दिनों केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा आयोजित परीक्षा का परिणाम जारी किया गया जिसमें नि:शुल्क संस्था से चार दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों ने सफलता अर्जित किया है। इसी को लेकर संस्था द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सह चेनारी विधानसभा से विधायक मुरारी प्रसाद गौतम ने सभी सफल पुरुष महिला अभियार्थियों को सम्मानित किया। सम्मान समारोह में छात्रों को सम्बोधित करते हुए पंचायती राज मंत्री सह चेनारी विधायक मुरारी प्रसाद गौतम ने कहा कि महावीर क्विज सेंटर जिले के लिए एक मिशाल है की यहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तयारी निशुल्क कराई जाती हैं। और दूर दराज से बच्चे आकार इस मंदिर के प्रांगण में दरी बिछाकर बैठ पढ़ाई करते है और यहां से सफलता हासिल करते हैं। उन्होंने कहा की इस संस्था से प्रेरित होकर मैंने बिहार के हर पंचायत में लाइब्रेरी खोलने का निर्णय लिया है। क्यों की इस तरह के संस्थान में अधिकतर गरीब परिवार के ही बच्चे आते हैं।(बिहार पुलिस में परचम)
और उन्हें अपने गांव से कई किलोमीटर दूर पढ़ने आना पड़ता है। ऐसे में यदि पंचायत स्तर पर ही पुस्तकालय का निर्माण हो जाए तो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चों को काफी सहूलियत होगी। इस लिए पंचायत में लाइब्रेरी खोलने की योजना बना रहे है। वहां पर सभी प्रकार के कॉम्पिटेटीव एग्जाम में प्रयोग होने वाले पुस्तकों को भी रखा जाएगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार विधान परिषद सदस्य रामेश्वर कुमार महतो ने बताया कि यह संस्था काफी वर्षों से नि:शुल्क और निस्वार्थ भाव से छात्र-छात्राओं के लिए हरदम तत्पर रहा है। बिहार पुलिस में चयनित सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं जो भी छात्र-छात्राएं अभी आगामी प्रतियोगिताओं की तैयारियां कर रहे है उनको सफल होने की कामना करते हैं। अगर संस्था को सुचारू रूप से चलाने में जो भी परेशानी आ रही है उसको दूर करने के लिए हर संभव मदद का वादा करते हैं।(बिहार पुलिस में परचम)
संस्था के संस्थापक छोटेलाल सिंह ने बताया कि संस्था अध्ययनरत छात्रों के लिए हर संभव मदद करने के लिए प्रयासरत है। संस्था से अध्ययन कर जॉब पा चुके जॉब होल्डर समय-समय पर आ कर पढ़ने वाले के बीच अपना एक्सपेरिएंस शेयर करते है जिससे छात्रों को सहूलियत मिलती है। मौके पर बिहार विधान परिषद सदस्य रामेश्वर कुमार महतो (सीतामढ़ी), पूर्व नगर परिषद उपचेयरमैन चंद्रशेखर कुशवाहा, विवेक कुमार उर्फ डब्लू, वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश कुमार, अधिवक्ता उपेंद्र कुमार, जुबेनाइल कोर्ट मेंबर विशाल कुमार एवं अन्य लोग शामिल हुए। साथ ही बिहार पुलिस में चयनित दर्जनों अभ्यर्थी, सैकड़ो जॉब होल्डर तथा संस्था में अध्ययनरत छात्र – छात्राएं मौजूद रहे।(बिहार पुलिस में परचम)