सासाराम : अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के संघटनात्मक चुनाव की प्रक्रिया के तहत बिहार प्रदेश मे युवा कांग्रेस के चुनावी कार्यक्रम की घोषणा हो चुकी है , जिसमे प्रदेश रिटर्निंग ऑफिसर राकेश नेगी तथा जय शंकर पाठक को नियुक्त किया गया है। इसी क्रम में जिला कांग्रेस कमेटी रोहतास के सासाराम स्थित इन्दिरा गांधी आश्रम में युवा जिला अध्यक्ष विवेक कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को मगध-भोजपुर ज़ोन के (जोनल रिटर्निंग ऑफिसर) उत्तराखण्ड के अशद आलम ने कार्यकर्तायों के साथ बैठक की और नामानंकन और सदस्यता अभियान की जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की आज के युवा ही अब राजनीति में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा की यदि युवा राजनीति में आगे आए तो देश की दशा – दिशा बदल देंगे।(युवा राजनीति में आयें)
Read also : सासाराम : निजी अस्पतालों में जन्मे नवजातों के लिए भी जीवनरक्षक बन रहा सदर अस्पताल का एसएनसीयू
इसलिए युवाओं को राजनीति में आना अति आवश्यक हैं। साथ ही उन्होंने पार्टी नामांकन और सदस्यता को लेकर बताया की नामानंकन, सदस्यता और चुनाव प्रक्रिया पूर्ण रुप से ऑनलाइन होगी, नामानंकन की अंतिम तिथि 07 (सात) सितंबर से बढ़ाकर अब 12 सितंबर कर दी गई है, जबकि सदस्यता अभियान 16 सितंबर से शुरू होगा , जिसमे 18 से 35 वर्ष की आयु का कोई भी युवा सदस्यता ले सकता है। जिसके बाद प्रत्येक सदस्यता चार वोट दे पायेगा। एक वोट विधानसभा कमेटी के लिये, एक वोट जिला कमेटी के लिये, एक वोट प्रदेश कमेटी के लिये, और एक वोट प्रदेश अध्यक्ष के लिये कर पायेगा। मौके पर युवा कांग्रेस जिला महासचिव विजय कुमार, यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता लाला कुमार, बबलू कुमार, श्रीकांत कुमार, अमर कुमार, अमरजीत कुमार, गोलू कुमार और युवा साथी मौजूद रहे। वहां उपस्थित सभी कार्यकर्ताओ ने अधिक से अधिक सदस्यता कराने संकल्प लिया।(युवा राजनीति में आयें)