बिहार के उपमुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव देर रात पटना के पीएमसीएच, गर्दनीबाग और गार्डिनर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान अस्पताल में बहुत सारी गड़बड़ी नजर आई। वहीं मरीजों और परिजनों ने शिकायत की कि उन्हें अस्पताल से जरूरी चीजें और दवाएं नहीं मिलती है। किसी चीज की जरूरत पड़ती है तो बाहर से लाने को डॉक्टर बोलते हैं।
नई सरकार गठन के बाद तेजस्वी यादव पहली बार अस्पतालों के निरीक्षण करने के लिए निकले थे इस दौरान कई कर्मचारी और वरिष्ठ डॉक्टर अस्पताल में मौजूद नहीं रहे। जिस पर तेजस्वी यादव ने नाराजगी जताते हुए सख्त एक्शन लेने की बात कही। साथी साथ कहा कि यह गंभीर बात है कि सरकारी अस्पताल में डॉक्टर एवं अन्य कर्मचारी मौजूद नहीं है। जो की होनी चाहिए।
बिहार: राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना में देर रात PMCH, गार्डिनर और गर्दनीबाग अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। pic.twitter.com/Ln4P8a7zcN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2022
देवकुंड गौशाला बना गोवंशो का कब्रिस्तान, सैकड़ों ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
तेजस्वी यादव ने पीएमसीएच के टाटा वार्ड की स्थिति को देखते हुए बहुत नाराज हुए। इसके साथ न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल और गर्दनीबाग की अस्पताल की भी निरीक्षण किए। वहीं स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें कई तरह से शिकायतें मिल रही थी इसके आधार पर निरीक्षण करने पहुंचे थे। जो कि अस्पताल में कमी नजर आई। साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग लापरवाही बरत रहे हैं उन पर एक्शन जरूर लिया जाएगा।