भभुआ कैमूर : मंगलवार को तरंग मेघा उत्सव 2022 के तहत नगरपालिका मध्य विद्यालय भभुआ-7 के प्रांगण में प्रखंड स्तरीय पेंटिंग और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भभुआ के द्वारा किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी भभुआ के द्वारा किया गया, प्रतियोगिता दो वर्ग में कराया जा रहा है जिसमें जूनियर वर्ग 6 से 8 और सीनियर वर्ग 9 से 12 के लिए आयोजित की गई,
कैमूर : जिला प्रशासन के असहयोग के चलते कैमूर में विकास कार्य चल रहा पीछे: कृषि मंत्री
जूनियर वर्ग प्रखंड स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता में श्वेता कुमारी प्रथम स्थान, खुशी कुमारी द्वितीय स्थान, प्रिंस कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किए तो वही पेंटिंग प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में सलमान खान प्रथम स्थान, खुशबू कुमारी द्वितीय स्थान तथा खुशी कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किए उसके अलावा क्विज प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग से उनसे छात्र चयनित हुए जिसमें हर्ष कुमार, सौरभ जयसवाल, श्रद्धा कुमारी, मनीषा कुमारी, कशिश कुमारी, आयुष कुमार तो वहीं सीनियर वर्ग क्विज प्रतियोगिता में अंशिका कुमारी, खुशी कुमारी, मोहम्मद यूनुस, दिवाकर कुमार, गोल्डी कुमारी, नेहा सिंह विजेता रहे,
यहां बताते चलें कि जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा राज्य परियोजना निदेशक पटना के दिशा निर्देश के आलोक में तरंग मेघा उत्सव 2022 का आयोजन दो चरणों में कराया जा रहा है, जिसमें प्रथम चरण के अंतर्गत संस्कृति एवं अकादमिक तथा दूसरे चरण में खेलकूद से संबंधित प्रतियोगिता कराया जाना है जो 6 से 8 सितंबर तक प्रखंड स्तर पर 6 विधाओं में प्रतियोगिता कराया जा रहा है, जिसमें विभिन्न शिक्षक शिक्षिकाओं की प्रतिनियुक्ति की गई है।