बेगूसराय : वीरपुर थाना क्षेत्र के सहुरी से वीरपुर पुलिस ने एक फर्जी शिक्षिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार शिक्षिका कोमल कुमारी वीरपुर प्रखंड के नवीन प्राथमिक विद्यालय गाछी टोला वीरपुर पश्चिम में फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रही थी। वीरपुर थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि निगरानी विभाग द्वारा उक्त शिक्षिका के विरुद्ध वीरपुर थाना में कांड संख्या 97/17 दर्ज कराया गया था ।(फर्जी शिक्षिका हुई गिरफ्तार )
Read also : प्रशंसनीय : एसआरएफ के आग्रह पर सुमित ने रक्तदान कर बचाई सोनम की जान रक्तदान के लिए सदैव तत्पर रहती है एसआरएफ की टीम
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद वह फरार चल रही थी। थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शिक्षिका को कोर्ट के माध्यम से जेल भेज दिया गया है। वह 2015 में उक्त विद्यालय में पंचायत शिक्षिका के पद पर ज्वाइन की थी। फिलहाल इस तरह की कार्रवाई से फर्जी शिक्षकों के बीच हड़कंप व्याप्त है।(फर्जी शिक्षिका हुई गिरफ्तार )