औरंगाबाद : डीएम सौरव जोरवाल द्वारा दाउदनगर प्रखंड स्थित करमा पंचायत में सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का निरीक्षण किया गया। डीएम द्वारा की गयी इस निरीक्षण में प्रशिक्षु आईएएस सह सहायक समाहर्ता शुभम कुमार भी मौजूद रहे। योजनाओं की जांच के बाद औरंगाबाद डीएम ने बताया कि उन्हें करमा पंचायत से कुछ शिकायतें मिली थी। जिसके आधार पर उनके द्वारा योजनाओं की जांच की गयी।जानकारी देते हुए डीएम सौरव जोरवाल ने बताया की उनके पास करमा पंचायत में नल जल योजना क़ा क्रियान्वित नहीं होने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई थी, जिसे ठीक करवाया जाएगा। करमा पंचायत के ग्रामीणों द्वारा गली में पानी जमा होने की समस्या भी बतायी गयी थी।(डीएम ने किया निरीक्षण )
इस संबंध में स्थानीय मुखिया द्वारा बताया गया है कि पंचायत में पैसा आ चुका है, बरसात के मौसम बीत जाने के बाद उसमें काम करवाया जाएगा। ग्रामीणों द्वारा बिजली आपूर्ति से संबंधित शिकायत भी की गई थी। इस पर उनके द्वारा संबंधित विभाग से बात करने की बात कही गयी। आंगनबाड़ी केंद्र के भवन के जर्जर होने की शिकायत भी ग्रामीणों द्वारा की गई है। डीएम ने जांच के दौरान पंचायत सरकार भवन की स्थिति सही पाया।(डीएम ने किया निरीक्षण )
Read also : चेनारी : आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की हुई मौत, एक महिला झुलसी
पंचायत सचिव की कमी के बारे में ग्रामीणों द्वारा बताये जानें पर डीएम ने बताया की दाउदनगर ब्लॉक को चार नए पंचायत सचिव मिले हैं ,जो 15 सितंबर को ज्वाइन करने वाले हैं। उनमें से एक की पदस्थापना इस पंचायत में कर दी जाएगी। डीएम द्वारा करमा पंचायत में सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के जांच के दौरान दाउदनगर बीडीओ योगेंद्र पासवान, मनरेगा पीओ निर्भय कुमार, सीडीपीओ प्रतिमा कुमारी, तकनीकी सहायक अनु कुमारी राय, मुखिया प्रतिनिधि राज किशोर राय, वार्ड सदस्य श्रीनिवास, सोनू कुमार आदि उपस्थित थे।(डीएम ने किया निरीक्षण )