सासाराम । रोहतास जिले में कोरोना संक्रमण का मामला अब धीरे-धीरे थमता हुआ दिखाई दे रहा है। जुलाई महीने में जहां नए संक्रमित मरीज मिलने की संख्या एक सौ के पार हो गई थी वहीं अगस्त आते-आते संक्रमितों का आंकड़ा धीरे-धीरे घटने लगा। अगस्त महीने में नए संक्रमितों का आंकड़ा 50 के आसपास रहा । वहीं पिछले 7 दिनों की बात करें तो रोहतास जिले में कुल 15687 लोगों की कोरोना जांच की गयी । इस दौरान मात्र 11 नए संक्रमण के मामले सामने आए। जिसमें 24 अगस्त को 02, 25 अगस्त को 00, 26 अगस्त को 00, 27 अगस्त को 05, 28 अगस्त को 01, 29 अगस्त को 01, और 30 अगस्त को 02 मामले सामने आए हैं। जबकि इन सात दिनों में 18 संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं । जिले में अभी कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या सिर्फ 10 बची है जिन्हें होम आइसोलेशन के तहत रखा गया है।(जिले में घटा कोरोना)
घटने संक्रमण के बावजूद भी बरती जा रही सावधनी
Read also : सासाराम : जिलाधिकारी ने रेहल ग्राम में हुए विकास के कार्यों की सूची का किया मांग
रोहतास जिले में घटते संक्रमण के बावजूद भी जिला स्वास्थ समिति लगातार सावधानी बरते हुए है । इसको लेकर जिला अधिकारी भी लगातार समीक्षा बैठक करते रहे हैं। संक्रमण को लेकर जांच की प्रक्रिया निरंतर जारी रखी गई है। प्रतिदिन 2500 से 3000 के बीच में लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। साथ ही संक्रमण से बचाव के लिए लगातार टीकाकरण अभियान भी चलाया जा रहा है। जिले में अब तक 41 लाख 36 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिसमें 20 लाख 38 हजार से अधिक प्रथम एवं 17 लाख 98 हज़ार से अधिक दूसरे डोज का टीकाकरण किया जा चुका है। वहीं दो लाख 99 हजार के आसपास लोगों को प्रीकॉशन डोज दी जा चुकी है।(जिले में घटा कोरोना)
लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत
जिले में घटते संक्रमण को लेकर रोहतास सिविल सर्जन डॉ कामेश्वर नाथ तिवारी ने कहा कि जिले के लिए अच्छी खबर है कि संक्रमण का प्रसार धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। संक्रमण घटने के बावजूद भी जिला स्वास्थ समिति सतर्कता बरते हुए है । उन्होंने कहा कि जांच से लेकर टीकाकरण अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसके अलावा आपातकालीन सेवाओं को भी दुरुस्त रखा गया है। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि संक्रमण से बचने के लिए खुद सावधानी बरतें। साथ ही संक्रमण का लक्षण दिखाई देने पर कोरोना की जांच जरूर करवाएं(जिले में घटा कोरोना)
।