मोहनिया कैमूर। मंगलवार को थाना क्षेत्र के उसरी गांव के समीप एनएच 19 पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार महिला की मौत हो गई। मृतिका महिला यूपी के चंदौली जिले के सुभन्ता गांव निवासी आनंद पटेल की पत्नी रंजन देवी बताई जा रही है। घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आधे घंटे के लिए एनएच को जाम कर दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने सूचना पर पहुंचे एन एच आई के एंबुलेंस के शीशे भी तोड़ दिए। वही जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवा यातायात को सुचारू रूप से शुरू कराया।(सड़क दुर्घटना में बाइक)
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को महिला रंजन देवी अपने रिश्तेदार के साथ दो बच्चों को लेकर बाइक से अपने गांव से मोहनिया की तरफ जा रही थी। बाइक महिला का रिश्तेदार चला रहा था। जीटी रोड के रास्ते अभी जैसे ही उसरी गांव के चैनेज नम्बर 61के समीप वे पहुंचे ही थे कि सड़क निर्माण के दौरान निर्माण कंपनी द्वारा बीच सड़क पर ही ब्रेकर नुमा बना देने की वजह से बाइक का पिछला चक्का उसपर पड़ते ही बाइक पर बैठी पीछे महिला हवा में उछल गई और बीच सड़क पर ही गिर पड़ी। जिससे उसका सर फट गया। संजोग अच्छा रहा कर इस घटना में बाइक पर बैठे दो नन्हे बच्चे बाल बाल बच गए। बाइक से गिरने के बाद महिला की हालत बुरी तरह गंभीर हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई ।जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना में बुरी तरह जख्मी महिला को ई रिक्शा पर लादकर मोहनिया इलाज के लिए भेज दिया। जिसके बाद थाना क्षेत्र के देवकली गांव के समीप स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंची घायल महिला को चिकित्सकों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया।उधर घटना को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा परवान चढ़ गया और सड़क निर्माण कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए एन एच के दोनों लेन को जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर फौरन पहुंची एनएचआई के एंबुलेंस पर ग्रामीण बिफर पड़े और गुस्साए लोगों ने एनएचआई के कर्मियों को खदेड़ दिया। जिससे एनएचएआई के कर्मी वहां से जान बचाकर भागते नजर आए। इस दौरान लोगों द्वारा एनएचएआई के एंबुलेंस के शीशे भी तोड़ दिए गए।
रोहतास : राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत किसानों को बांटे गए पौधा
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण कंपनी सड़क निर्माण में पूरी तरह लापरवाही बरत रही है। शिकायत करने के बाद भी गड़बड़ी को सुधारने के बजाय वे लोग नहीं सुनते हैं। जगह-जगह जैसे तैसे काम करके छोड़ दे रहे हैं।बीच सड़क पर ब्रेकर नुमा बना देने की वजह से आज इतना बड़ा हादसा हुआ है। जिसमें एक महिला की मौत हो गई है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया। इसके बाद वाहनों की आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो सका। उधर घटना के बाद मृतिका महिला का शव परिजन पोस्टमार्टम कराने के बजाए कानूनी प्रक्रिया से दूर रहने के लिए दाह संस्कार के लिए घर की ओर ले गए जिससे पुलिस महिला के शव का पोस्टमार्टम नहीं करा सकी। इस संबंध में मोहनिया थाना अध्यक्ष ललन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के बाद परिजन घटनास्थल से महिला को घायल अवस्था में लेकर इलाज कराने के लिए निकल गए थे। इसके बाद कि हमें कोई सूचना नहीं मिली है।