सासाराम : रोहतास धर्मेंद्र कुमार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शनिवार को सभी अनुमंडल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारियों के साथ विभिन्न विषयों पर समीक्षात्मक बैठक की गई। सर्व प्रथम पंचायत सरकार भवन को लेकर समीक्षा की कई। जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया की रोहतास जिला अंतर्गत ग्राम पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु वित्तीय वर्ष 2022- 23 में पंचायती राज विभाग द्वारा इस जिले में कुल 90 ग्राम पंचायतों में पंचायत सरकार भावन का निर्माण हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें से 52 ग्राम पंचायतों से प्राप्त चयनित स्थल का प्रस्ताव विभाग को भेज दिया गया।(पंचायत सरकार भावन का)
ज्ञात है कि वर्तमान में इस जिले में कुल 70 ग्राम पंचायत ऐसे हैं जहां पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु स्थल का चयन नहीं किया गया है। उन सभी ग्राम पंचायतों में स्थल के चयन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अंचलाधिकारी को पूर्व में निर्देश दिया गया था। उक्त के आलोक में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अंचलाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यों की समीक्षा की गई तथा निर्देश दिया गया की जल्द से जल्द स्थल चयन कर विभागीय मापदंडों के अनुसार स्थल चयन कर प्रस्ताव भेजना सुनिश्चित करेंगे। इस संबंध में सभी अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी को भी निर्देश दिया गया की अपने अनुमंडल अंतर्गत सभी अंचलों की समीक्षा कर अति शीघ्र प्रतिवेदन अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी रोहतास को भेजना सुनिश्चित करेंगे। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि ग्राम पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य को शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाना है।
वही जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वह पंचायत सरकार भवनों के निर्माण कराए जाने संबंधी निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्रस्ताव को प्रखंड भ्रमण कर निर्धारित समय सीमा के अंदर प्राप्त काराना सुनिश्चित करेंगे, तथा सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि इसका स्वयं अनुसरण करते हुए अति शीघ्र लक्ष्य की प्राप्ति पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जो भी प्रस्ताव अंचल अधिकारियों के द्वारा भेजा जा रहा है उससे संबंधित भूमि का स्थल निरीक्षण कर संतुष्ट होते हुए प्रस्ताव पर आपत्ति प्रमाण पत्र भेजेंगे ताकि भविष्य में भूमि को लेकर विवाद उत्पन्न ना हो। बैठक में उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी रोहतास, स्थापना उप समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी ,तथा आईटी मैनेजर मौजूद रहें।