भभुआ कैमूर : बिहार सरकार के कृषि मंत्री सह रामगढ़ विधायक सुधाकर सिंह कैमूर जिले में पहुंचे, कृषि मंत्री जिला परिषद कार्यालय में जिला परिषद के चेयरमैन व सभी सदस्यों के साथ एक सामान्य बैठक की,बैठक के दौरान कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा की पंचायती राज्य से जुड़ा हुआ जो जिला परिषद का हमारा विंग है उसमें कैमूर जिले में जितने भी विकास की योजनाएं चल रही हैं उस योजनाओं पर हम लोगों ने एक समीक्षा किया,और पाया कि कैमूर में विकास कार्य समय से पीछे चल रहा है
विभिन्न दलों के दर्जनों अल्पसंख्यक नेता जदयू में हुए शामिल धर्मनिरपेक्षता में आस्था एवं सभी के उत्थान की चिंता ही लोगों का उनके प्रति विश्वास बढ़ाता है: उमेश कुशवाहा
पिछले दिनों कैमूर जिला विकास के मामले में नंबर एक था जो आज कई महीनों से कार्य योजनाओं को लेकर कैमूर जिला पीछे चल रहा है,यह तकनीकी समस्या जो उत्पन्न हुई है इसमें जिला प्रशासन के असहयोग के चलते हुई है,जिला प्रशासन के असहयोग के चलते हमने जिला परिषद के चेयरमैन व उपाध्यक्ष तथा सभी सदस्यों के साथ सामान्य बैठक की और इसमें हम बातचीत के दौरान निर्णय लिये की परिस्थितियां बदलनी चाहिए
ALSO READ THIS NEWS .. हथकड़ी से हाथ निकलकर कर भागने वाले आरोपी कल्याणपुर चौक से गिरफ्तार
परिस्थितियों में सुधार के लिए लिए अगर सरकार के स्तर पर भी बात उठानी होगी तो मैं खुद इस सरकार में हूं और इसके लिए उस बात को हम अपनी सरकार से स्वयं रखेंगे, जिला स्तर की जो समस्याएं हैं उसको निरंतर सुलझाने का कार्य करेंगे जो कार्य जिला स्तर से नहीं सुलझ पाएगा उसे हम पटना से सुलझाने का कार्य करेंगे। यहाँ बतातें चलें कि कृषि मंत्री सुधाकर सिंह कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सहुका गांव के रहने वाले हैं,जो रामगढ़ विधानसभा से राजद के वर्तमान विधायक भी हैं।