तिलौथू: रोहतास एसपी आशीष भारती द्वारा गुरुवार से एक नई अभिनव पहल की शुरुआत की गई। जिसके तहत आम जनों की समस्या के त्वरित निराकरण एवं थाना के कार्यों में सुधार को लेकर थाना का निरीक्षण किया गया। रोहतास एसपी भारती ने बताया कि तिलौथू थाना का निरीक्षण किया गया । जहां विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गई। जिसमें अपराध नियंत्रण , कांडों का निष्पादन , पूर्ण शराब बंदी का समीक्षा किया गया। साथ ही साथ आम जनों की सुविधा के लिए जो कई बार ऐसा होता है कि उनकी अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के पास जाने की आवश्यकता पड़ती है(रोहतास एसपी ने की)
Read also: विभिन्न दलों के दर्जनों अल्पसंख्यक नेता जदयू में हुए शामिल धर्मनिरपेक्षता में आस्था एवं सभी के उत्थान की चिंता ही लोगों का उनके प्रति विश्वास बढ़ाता है: उमेश कुशवाहा
उनकी समस्याओं एवं परेशानियां को देखते हुए यह नई पहल की शुरुआत की गई है। अब वरीय पदाधिकारी ही अब थाना पहुंच उनकी समस्याओं को सुनेंगे सीधे थाने पर ही आकर अपनी समस्या वरीय पदाधिकारियों को बता सके। ताकि उसका निराकरण तुरंत हो सके । इस अभिनव पहल के तहत एसपी आशीष भारती ,डिहरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवजोत सिम्मी तिलौथू थाना में उपस्थित थे। जहां आम जनों का एक मामला आया था जिसका निष्पादन किया गया। इसके साथ ही अच्छे कार्य करने के लिए तिलौथू थानाध्यक्ष कृपालजी समेत एस आई घनश्याम कुमार , एस आई उमेश राय , एस आई पवन कुमार सिंह व शम्भू कुमार यादव को सम्मानित किया गया।(रोहतास एसपी ने की)