औरंगाबाद : इंटर स्तरीय मदरसा कारा कादरिया औरंगाबाद में बिहार सरकार द्वारा आयोजित तालिमी नौबालेगान कार्यक्रम के तहत बच्चों बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस संबंध में स्कूल के प्रिंसिपल नेसार अहमद खान ने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता में पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा के लड़के और लड़कियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान क्रिकेट दौड़ रस्सी कूद और लॉन्ग जम्प खेल का आयोजन किया गया। वहीं क्रिकेट मैच में आयान कि टीम ने जीत दर्ज किया। जबकि मैन ऑफ़ द मैच अम्माद अली को चुना गया और मैन ऑफ द सीरीज कप्तान अयान को चुना गया। वहीं रस्सी कूद में प्रथम स्थान नदीम जबकि दूसरे स्थान पर जैनब और तीसरे स्थान पर आफिया परवीन रहीं। वहीं दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सायमा जबकि दूसरे स्थान पर अरीबा और तीसरे स्थान पर शहजाद ने अपना जगह पक्का किया। इस दौरान प्रिंसिपल और कोऑर्डिनेटर ने मैच में विजेता होने वाले बच्चों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
गौरतलब हो कि पहली बार इंटर स्तरीय मदरसा कादरिया कारा के कैंपस में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था ताकि बच्चों के बौद्धिक विकास के साथ-साथ शारीरिक शारीरिक विकास भी कराया जा सके। इस दौरान तालीमी नौबालेगान कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर राशिद सोहेल खान और ट्रेनर सोहेल अंसारी मौजूद रहें। जबकि मदरसा के शिक्षकों में वरीय शिक्षक इश्तियाक अहमद होदई रईस अहमद मनव्वर हुसैन इम्तियाज उल हक के अलावा अहमद हुसैन दानिश इकबाल सद्दाम हुसैन सोफिया कलीम और शफीक अहमद मौजूद रहें।