समस्तीपुर: आर. बी. कालेज, दलसिंहसराय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर संजय झा के नेतृत्व में यू. जी. सी. द्वारा आयोजित व्याख्यान में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने भाग लिया। यू. जी. सी. द्वारा आठवां आनलाइन चेतना व्याख्यान के अन्तर्गत ‘ रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल’ शीर्षक पर आनलाइन व्याख्यान आयोजित कराया गया। इसमें देशभर के दर्जन भर विद्वानों ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में निहित शोध क्षमता को बढ़ावा देने पर बल दिया गया। व्याख्यान में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने, शोध आलेख की गुणवत्ता को बढ़ाने आदि विषयों पर प्रकाश डाला गया। व्याख्यान की समाप्ति के बाद महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर झा ने उपस्थित प्राध्यापकों से कहा कि यू. जी. सी. द्वारा निर्देशित शिक्षा सुधार के मानकों पर चलकर ही हम शिक्षा की गुणवत्ता को बढा सकते हैं।(रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल)
Read also: जिले के 19 प्रखंडों में से 12 प्रखंडों में फिलहाल प्रदूषण जांच केंद्र
कक्षा के साथ- साथ शोध के क्षेत्र में भी आगे बढ़ाने की जरूरत है। मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. शकील अख़्तर,डॉ. विमल कुमार, सोहित राम, आई. क्यू. ए. सी. संयोजक डॉ.धीरज कुमार पाण्डेय,डॉ.अपूर्व सारस्वत,डॉ. सुनील कुमार सिंह,उदय शंकर विद्यार्थी,डॉ. राजकिशोर,अनूप कुमार,डॉ.महताब खां, अकील अहमद,डॉ.धीरज कुमार,डॉ.ज्वाला प्रसाद राय,डॉ.जूही कुमारी,डॉ.प्रकाश कुमार अग्रवाल,डॉ. शैलेश कुमार,डॉ.मनोहर कुमार यादव,डॉ.पसरुल इस्लाम,डॉ.रितु किशोर,डॉ.अविनाश कुमार,डॉ. शिवानी प्रकाश,डॉ.सुष्मिता सोनी, आदि उपस्थित थे।(रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल)