नासरीगंज रोहतास : स्थानीय प्रखण्ड परिसर स्थित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कार्यालय में व्यापार मण्डल अध्यक्ष व सदस्य का नामांकन सोमवार को शांतिपूर्ण रूप से हुआ।उक्त नामांकन को ले प्रखण्ड परिसर में दिन भर समर्थकों की गहमागहमी बनी रही।इस सम्बंध में बीडीओ सह आरओ मो.जफ़र ईमाम ने बताया कि नामांकन के पहले दिन दो प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद के लिये नामांकन किया जिनमें धनाव से अजय कुमार सिंह व डिहरी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पंकज कुमार उर्फ कन्हैया ने अध्यक्ष पद के लिए वहीं एक मात्र सदस्य पद के लिये कैथी से मुरारी सिंह ने नामांकन किया।(पहले दिन व्यापार मण्डल)
बीडीओ ने बताया कि नामांकन आगामी 23 अगस्त तक चलेगा,24 और 25 अगस्त को संवीक्षा और 27 अगस्त को नाम वापसी तथा 3 सितम्बर को चुनाव होगा और उसी दिन मतगणना सम्पन्न कराया जायेगा।नामंकन को ले 5 प्रत्याशियों ने अध्यक्ष व 15 ने सदस्य पद के लिये कुल मिलाकर 20 प्रत्याशियों ने एनआर कटवाया था।नामांकन को ले दो टेबल बनाये गये हैं। प्रत्येक पर चार चार कर्मी लगाये गए हैं।नमाकंन को ले प्रखण्ड परिसर में प्रत्याशियों एवं उनके प्रस्तावक समर्थकों की भीड़ दोपहर बाद तक लगी रही।नामांकन को ले कटे 20 एनआर के विरुद्ध 3 ने ही नामंकन पहले दिन कराया है जबकि अभी दोनों पदों को मिलाकर 17 प्रत्याशी अभी नामांकन को ले शेष बचे हैं जिनकी नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को नामांकन करने की प्रबल संभावना है।
मौके पर अतिमी पैक्स अध्यक्ष विमलेश कुमार उर्फ टुन्ना सिंह,परसियां प्रदीप कुमार,धनाव सय्यद संजरुल हक,कैथी कृष्ण बिहारी सिंह,पवनी कामेश्वर सिंह,दनवार मुखिया पति जितेंद्र सिंह भैयाजी,बिडीसी पति धर्मेन्द्र सिंह,सुनील सिंह,उमेश सिंह यादव,उमा सिंह,पीयूष तिवारी,पूर्व बिडीसी राजकुमार,पूर्व जिला पार्षद दारा यादव,डैविड यादव,गोपाल प्रसाद,रेवती सिंह,रविंद्र सिंह साधुजी, सुरेश सिंह,धनजी यादव गुड्डू यादव समेत बड़ी संख्या में प्रखण्ड कर्मी व समर्थक उपस्थित थे।