नासरीगंज(रोहतास):- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शुक्रवार की देर शाम को नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत महेंद्र साव ठाकुरबाड़ी, पंचमन्दिर, शिवमंदिर और ठाकुरबाड़ी आदि मंदिरों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और दुगोला का आयोजन किया गया। जिसमें महेन्द्र साव ठाकुरबाड़ी पर कार्यक्रम का उद्घाटन सीओ अमित कुमार व राजद के राज्य परिषद सदस्य अजय कुमार सिंह ने विधिवत पूजन आदि करने के बाद फीता काटकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम का शुभारंभ आदर्श नियुक्त कला संघ की भोजपुरी कलाकार नेहा कुमारी ने ” कृष्ण जी के भइले जन्मावा”, “” नंद घरे आनंद भये” आदि गीत प्रस्तुत कर किया।(श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूरे आस्था श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूरे आस्था)
इसके बाद एक से एक बढ़कर गीत प्रस्तुत किया। जिससे उपस्थित श्रद्धालुओं ने खूब आनन्द उठाया। इसके बाद भोजपुरी कलाकार अजय सम्राट ने भी श्रीकृष्ण से जुड़े कई गीतों की प्रस्तुति दी। जिसे लोगों को मंत्रोमुग्ध कर दिया। और पंचमन्दिर और ठाकुरबाड़ी में दुगोला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देर रात तक श्रोताओं ने उसका आनंद उठाया।वही यादव टोला शिव मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्ठमी का त्योहार पूरी आस्था के साथ मनाया गया।इस अवसर पर मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया गया था जहां सुबह से ही कृष्ण पाठ एवं प्रवचन जारी रहा।
इस मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद संतोष कुमार, जिला पार्षद डॉ०रितेश कुमार, बबन कुमार सिंह, चंद्रकांत कुमार मुन्ना, प्रदीप कुमार, राजू कुमार, रामजी प्रसाद, गोपाल प्रसाद, टिंकू कुमार, पं०मनीष कुमार शास्त्री, राकेश कुमार मिंटू, गोपी यादव,पशुराम यादव,महावीर यादव,परमानन्द यादव,रूपेश यादव,धर्मेन्द्र यादव,मोहित कुमार, आयुष कुमार, सोनल कुमार, जय रंजन समेत कई लोग मौजूद थे।