मोहनिया कैमूर : बुधवार की देर शाम रामगढ़ ओवरब्रिज के समीप एक पिक अप से पुलिस ने 982 लीटर अलग-अलग ब्रांड के विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस दौरान शराब के प्रयुक्त मिलाई जा रही एक पिकअप को भी पुलिस ने जप्त किया है। गिरफ्तार शराब तस्करों में झारखंड के गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के लीलैडी गांव निवासी धनंजय कुमार राय एवं भागलपुर जिले के वाथ थाना क्षेत्र के नवा गांव निवासी दिलखुश कुमार बताए जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम पुलिस ने रामगढ़ रोड में ओवर ब्रिज के समीप वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे इसी दौरान वाराणसी से पटना जाने के क्रम में एक पिकअप को रुकवा कर तलाशी ली गई तो उसमें रेडिको ब्रांड के एट पीएम 180ml के 336 लीटर, किंगफिशर ब्रांड के पांच सौ एमएल के 426 लीटर, तुबोर्ग ब्रांड के पांच सौ एमएल के 168 लीटर, ऑफिसर चॉइस ब्रांड के 25.92 लीटर तथा इंपैक्ट ब्रांड के 180 एमएल के 25.92 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। इस दौरान पुलिस ने पिकअप में सवार दोनों शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
शिवसागर प्रखण्ड का औचक निरीक्षण में जेई पीएचईडी सहित कई अधिकारियों के वेतन पर रोक
जिसके बाद शराब और पिकअप को जब करने के बाद मोहनिया थाना लाया गया। इस मामले में पुलिस ने दोनों शराब तस्करों पर संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई करते हुए अनुमंडल अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराने के बाद न्यायिक हिरासत भेज दिया। इस संबंध में मोहनिया थाना अध्यक्ष ललन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वाहन चेकिंग अभियान के दौरान वाराणसी से पटना की तरफ जाने के दौरान दोनों को पिकअप से शराब के साथ गिरफ्तार किया है प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।