सासाराम । स्वास्थ्य एवं समाजिक मुद्दों पर लोगों को जागरूक करने वाली वाली संस्था सेंटर फॉर कैटेलाइजिंग चेंज के तत्वावधान में सासाराम सदर अस्पताल के ओपीडी स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में नवनिर्वाचित मुखियागणों के साथ एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिले के सभी मुखिया के स्वास्थ्य एवं सामाजिक मुद्दों से जुड़ाव को लेकर किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन रोहतास सिविल सर्जन डॉ केदारनाथ तिवारी, डीआईओ डॉ आरकेपी साहू, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके पूर्व सेंटर फॉर कैटेलाइजिंग चेंज द्वारा सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत पौधा देकर किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न पंचायतों से आए मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधि को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डॉ केदारनाथ तिवारी ने कहा कि स्वास्थ्य के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने में जनप्रतिनिधियों की भी अहम भूमिका होती है, क्योंकि जनप्रतिनिधि समाज के अंतिम लोगों तक जुड़े होते हैं। इसलिए स्वास्थ सुविधाओं को लोगों तक पहुँचाने में सहूलियत होती है। इसलिए लोगों को जागरूक करने में जनप्रतिनिधियों की भूमिका काफी मायने रखता है। सिविल सर्जन ने वहां मौजूद मुखियागण से परिवार नियोजन को सुदृढ़ करने के साथ-साथ कोविड के बूस्टर डोज को बढ़ाने, गोल्डन कार्ड बनाने, नियमित टीकाकरण में सहयोग करने, प्रसव पूर्व जांच को सूचित करने में सहयोग, कृमि नाशक कार्यक्रम में सहयोग के साथ-साथ संचारी एवं गैर संचारी रोगों की रोकथाम, एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम में सहयोग तथा संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए अपील की।
लोगों को जागरूक करना मुख्य मकसद
सेंटर फॉर कैटलाइजिंग चेंज संस्था के राज्य कार्यालय पटना से पहुँचे प्रकाश रंजन ने बताया कि सेंटर फॉर कैटेलाइजिंग चेंज बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा एवं गुजरात में कार्य कर रही है। जिसका मुख्य मकसद स्वास्थ्य के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि कार्यशाला का मुख्य मकसद लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं ग्रामीण स्वच्छता समिति को सशक्त बनाने, महिलाओं के जीवन चक्र में आने वाली विभिन्न समस्या एवं समाजिक समस्याओं और उनका निदान, स्वास्थ्य सेवा प्रणाली वितरण एवं प्रत्येक चरणों में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवा गारंटी को समझाना, परिवार नियोजन पर समाज एवं इसके स्वास्थ्य एवं आर्थिक प्रभाव को समझना, दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या, शराबबंदी, लैंगिक असमानता जैसे मुद्दों पर चर्चा की गयी और इन मुद्दों पर मुखिया की सहभागिता के लिए भी अपील की गयी । वहीं सी3 द्वारा आयोजित एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी मुखिया स्वास्थ्य कार्यों के साथ साथ सामाजिक स्तर पर किए जा रहे कार्यों को अपने पंचायत के लोगों तक पहुंचाने के लिए संकल्पित हुए। कार्यक्रम में जिला स्वास्थ समिति के अधिकारियों के अलावा बाल विकास परियोजना सासाराम की सीडीपीओ सुषमा, सेंटर फॉर कैटेलाइजिंग चेंज के वरिष्ठ कार्यक्रम पदाधिकारी आलोक कुमार, रोहतास जिला समन्वयक श्यामसुंदर राय, प्रखंड समन्वयक आशा कुमारी, मीणा कुमारी, रुकमीना कुमारी के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।