आज छात्र संगठन आइसा एवं स्काउट गाइड के दर्जनों छात्रों व कार्यकर्ताओं ने अपने झंडा बैनर तले पूर्व सूचना के तहद किसान उच्च विद्यालय के मुख्य द्वार पर स्काउट एंड गाइड समस्तीपुर के जिला संगठन आयुक्त एवं संगठन के पद धारक द्वारा स्काउट गाइड के छात्रों का मानसिक, आर्थिक, शारीरिक शोषण करने व राष्ट्रपति एवं अन्य पुरस्कार प्राप्त छात्रों का बिना पैसा लिए प्रमाण – पत्र नहीं देने तथा जिला प्रशासन एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा अनियमितता की जानकारी होने के बावजूद सकारात्मक कार्रवाई नहीं करने के खिलाफ धरना दिया
लेकिन पदाधिकारियों द्वारा आंदोलनरत छात्रों से वार्ता करने की सकारात्मक पहल नहीं होने पर पूसा – समस्तीपुर मार्ग गुस्साए छात्रों ने घंटों जाम कर दिया तत्पश्चात प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पूनम कुमारी एवं नियुक्त मजिस्ट्रेट पूसा मनरेगा जेईई संजीव झा ने आंदोलनरत छात्रों से वार्ता करते हुए छात्रहित के विभिन्न मांगों को पूरा करने एवं दोषी पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। 3 सदस्य प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी के नाम मांग-पत्र प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पूनम कुमारी को सौंपा।
पटना : सावन महोत्सव पर पर्यावरण संरक्षण के दिया गया संदेश
आइसा जिला सचिव सुनील कुमार ने कहा कि जिला संगठन आयुक्त चितरंजन कुमार शर्मा भारत स्काउट एंड गाइड के नियम के विरुद्ध व मनमाने ढंग से स्काउट गाइड चलाने तथा आर्थिक उगाही के खिलाफ स्काउट गाइड एवं छात्र संगठन जिला प्रशासन एवं स्काउट गाइड के मुख्यालय तक साक्ष्य के साथ आवेदन से अवगत कराया है। लेकिन कोई सकारात्मक कार्यवाही अभी तक नहीं हुई है। स्काउट गाइड के आग्रह पर आइसा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया था उसके बाद पत्रांक दिनांक 499/20/07/22 से डीपीओ माध्यमिक को स्काउट एंड गाइड के अनियमितता का जांच पदाधिकारी नियुक्त किया।
हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें.
लेकिन जांच तिथि से पूर्व ही कैंप संचालन की आदेश पत्रांक दिनांक 1508/29/07/22 से स्काउट गाइड के जिला संगठन आयुक्त को आदेश निर्गत कर दी गई। जो पारदर्शी जांच से परे हैं.
आइसा प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण केंद्र मध्य विद्यालय मालीनगर में होने के बावजूद सिर्फ किसान उच्च विद्यालय मोरसंड में ही प्रशिक्षण शिविर चलाई जा रही है तथा 10 अगस्त से 14 अगस्त तक चलने वाला कैंप आंदोलन के डर से 12 को ही समाप्त कर देना और 32 गाइड एवं 32 स्काउट पर एक प्रशिक्षक का व्यवस्था करना है लेकिन 250 छात्रों को केवल जिला संगठन आयुक्त द्वारा प्रशिक्षण कराना नियम के विरुद्ध है।
जो स्काउट गाइड के जिला सचिव, कोषाध्यक्ष, जिला मुख्यआयुक्त, प्रधानाध्यापक के मिली भगत से चलाया जा रहा है जो स्काउट गाइड के अनियमितता को उजागर कर रहा हैं।प्रीति कुमारी ने कहा कि चितरंजन शर्मा द्वारा प्रमाण – पत्र पर फर्जी हस्ताक्षर करवाया जाता हैं। आइसा जिला उपाध्यक्ष मनीषा कुमारी व सह सचिव मो. फरमान ने कहा कि ऊक्त मांगों को पूरा नहीं की जाती है तो छात्र संगठन आइसा स्काउट गाइड एवं अन्य छात्रों को गोलबंद कर जिला शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष घेरा डालो डेरा डालो अनिश्चितकालीन आंदोलन चलाएगी।
वहीं माले प्रखंड सचिव अमित कुमार एवं गंगा प्रसाद पासवान ने कहा कि विद्या के मंदिर में अनुशासन के रक्षक ही आज स्काउटिंग राइटिंग के आड में छात्र छात्राओं का शोषण कर रहे हैं जिसके खिलाफ माले भी आइसा के आंदोलन में साथ खड़ा है।वही अध्यक्ष शिक्षा समिति जिला परिषद, समस्तीपुर सत्य प्रकाश कुशवाहा एवं जिला परिषद रवि रौशन ने भी मध्यस्ता किया। आंदोलन में शामिल नंदन कुमार, सुधांशु सुमन, आइसा कार्यालय सह सचिव दीपक यदुवंशी, आइसा जिला कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, दीपक कुमार, अनिकेत कुमार,चंदन कुमार, राजेश साहनी, माले नेता महेश कुमार, अखिलेश सिंह, मोo याकूब, रामविलास पासवान, एवं अन्य उपस्थित थे