पीडीडीयू (चंदौली)। मानव उत्थान सेवा समिति, मुगलसराय के तत्वधान में श्री सतपाल जी महाराज जी एवं श्री विभु जी महाराज जी के प्रेरणा से मिशन एजुकेशन के तहत दिन बुधवार को कंपोजिट विद्यालय,गोधना में श्री हंस मंदिर मुगलसराय की शाखा साध्वी श्री सौम्या बाई जी एवं साध्वी श्री ज्ञानवती बाई जी के द्वारा पाठ सामग्रियों का वितरण 350 जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क पाठ्य सामग्री वितरण किया गया।( मिशन एजुकेशन के तहत )
इस दौरान साध्वी श्री सौम्या बाई जी ने बताया की यह मिशन एजुकेशन संस्था देश के प्रत्येक राज्य के सभी जनपदो में चलाया जा रहा है।संस्था उद्देश्य है कि,जो बच्चे पाठ्य सामग्री के अभाव में पढ़ाई नही कर पा रहे है। उन्हें पाठ्य सामग्री उपलब्ध करा कर उनके पठन पाठन में सहयोग किया जाए, ताकि अपने भविष्य को उज्जवल बना सके। वही उपस्थित साध्वी श्री ज्ञानवती बाई जी ने कहा कि यह निशुल्क पाठ्य सामग्री वितरण का कार्यक्रम 5 से 10 अगस्त तक चलाया जा रहा है और आगे भी संस्था ऐसे जरूरतमंद बच्चों को चिन्हित कर उनकी मदद की जाएगी।
चंदौली : कांग्रेस के नेतृत्व में आजादी की 75 वी वर्षगांठ पर मनाया गया
वह इस दौरान कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुशवाहा अपने समस्त शिक्षकगण के साथ उपस्थित रहे साथ ही रामबिलास पूर्व प्रधान, संजय पाल, तेज प्रताप,लालू, कृष्ण मोहन गुप्ता सहित आदि लोग उपस्थित रहे।