हाजीपुर। देश में लगातार बढ़ रहे महंगाई को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गाजीपुर चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंक कर आक्रोश व्यक्त किया। उफरौल हाईस्कूल के नजदीक से कांग्रेस नेता रंजीत पंडित, रजनीकांत पाठक, सुबोध कुमार एवं रीता देवी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने गगन भेदी नारे लगाते हुए गाजीपुर चौक पहुंच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया
इस दौरान लोगों ने मोदी तेरे शासन में आग लगी है राशन में, बढ़ते महंगाई पर रोक लगाओ, आटा-चावल एवं किताबों पर टैक्स क्यों ? जवाब दो-जवाब दो, बढ़ते पेट्रोल-डीजल-गैस की कीमतों पर रोक लगाओ, सार्वजनिक संस्थाओं को बेचना बंद करो, बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नही चलेगा जैसे नारे लगाये।
इस मौके पर मौजूद कांग्रेस पार्टी के युवा नेता रंजीत पंडित ने कहा कि भाजपा सरकार के गलत आर्थिक नीति के कारण आज महंगाई चरम पर है, लोगो को अपने जीने के बुनियादी संसाधनों को जुटाना मुश्किल हो रहा है। युवा नेता उत्तम कुमार ठाकुर ने कहा कि एक ओर जहाँ देश की अर्थव्यवस्था लगातार गिर रही है वही दूसरी ओर सार्वजनिक सेक्टरों को लगातार निजी हाथों को बेचा जा रहा है। जिससे युवाओं का भविष्य खतरे में पड़ गया है। दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी एवं कॉंग्रेस नेता रजनीकांत पाठक ने कहा कि दिल्ली में पिछली दिनों संसद एवं सड़कों पर महंगाई के खिलाफ आंदोलन कर रहे कांग्रेस के नेताओं को सरकार ने जिस तरह गिरफ्तार करवाया है
, यह कार्रवाई लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों के हनन को दर्शाता है, जिसे बर्दाश्त नही किया जा सकता। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के मुकेश पटेल, उत्तम कुमार ठाकुर, अविनाश पटेल, रामसेवक पासवान, राजकिशोर कुमार, कौशल, सकल राम, संजीव कुमार राय, रामानंद सहनी, गोविंद पंडित, मो. अनवर, उफरौल पंचायत के वार्ड सदस्य कार्तिक कुमार, सोनू कुमार, शिवरंजन पासवान, विदेशी पासवान, मुन्नी देवी, कौशल्या देवी, गिरिजा देवी, बिंदी देवी, फूलवंती देवी, शकुंतला देवी के अलावे अन्य लोग मौजूद रहे।