सासाराम। सासाराम के फजलगंज स्थित मल्टीपर्पस हॉल में आयोजित 3 दिवसीय रोहतास डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप-2022 का समापन सोमवार की देर शाम किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे रोहतास डीसीसी के अलावा रोहतास डीएफओ मनीष वर्मा एवम डिहरी एसडीएम समीर सौरभ ने सभी विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। 30 जुलाई से 1 अगस्त तक आयोजित इस प्रतियोगिता में रोहतास जिले के विभिन्न प्रखंडो से 200 से अधिक महिला पुरुष प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसकी जानकारी देते हुए आयोजनकर्ता निशांत कुमार ने बताया कि इस पर प्रतियोगिता में कुल 7 कैटेगरी के प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें अंडर -13, 14, 15, 17, 19, सीनियर कैटेगरी एवं 35 प्लस शामिल था। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में शशी प्रताप सिंह, शारीरिक शिक्षक मनोज कुमार, नरेंद्र कुमार, महताब आलम, प्रेम कुमार, पवन कुमार सहित अन्य लोगों ने अहम भूमिका निभाया।(रोहतास: तीन दिवसीय बैडमिंटन)

चारा घोटाले में बड़ा कदम: बिहार सरकार करेगी 950 करोड़ की रिकवरी
बिहार के चर्चित चारा घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। राज्य सरकार अब इस मामले में 950 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोर्ट जाने की