भावरकोल गाज़ीपुर l स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत माढूपुर गांव में सोमवार की भोर में विद्युत की चपेट में आने से पिता और पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार माढूपुर गांव निवासी 63 वर्षीय सतीश नारायण मालवीय और उनका 28 वर्षीय एकलौता पुत्र अंकित मालवीय की विद्युत के चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई. बताया जाता है कि सतीश नारायण मालवीय प्रतिदिन की भांति सोमवार के भोर में स्नान कर रेगनी पर कपडे सुखाने के लिए डालने गए लोहे की तार की रेगनी जो घर में लोहे की कील में बांधी हुई और उसी में विद्युत का तार भी बांधा गया था. दोनों एक ही कील मे बधे होने के कारण रेंगनी में विद्युत प्रवाह हो गया. उसी पर कपड़े को डालते समय विद्युत की चपेट में आने से सतीश नारायण मालवीय जमीन पर गिर पड़े, और चिल्लाने लगे चिल्लाने की आवाज सुनकर उनकी पत्नी सुंदर कली आई तो पति को जमीन पर गिरे देखकर अपने इकलौते पुत्र अंकित को जगाए, और दौड़ते हुए उनका पुत्र आया पिता को उठाने लगा, और ओ भी विद्युत प्रवाह के जद में आ गया. जिससे पिता और पुत्र की मौके पर ही मृत्यु हो गई. जब इसकी सूचना अगल बगल के लोगों को मिली तो मौके पर जाकर किसी ने 112 को सूचित किया मौके पर पुलिस पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से पिता और पुत्र को मोहम्मदाबाद ट्रामा सेंटर में भेजा जहां डाक्टरों ने पिता और पुत्र को मृत घोषित कर दिया. शव को ग्रामीणों ने घर ले लेकर आ गए आवश्यक कार्रवाई हेतु इस संबंध में परिजनों के तरफ से थाना भावरकोल को लिखित सूचना दी गई.. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर भेज दिया.
चन्दौली : सावन में नही सुनाई देती कजरी और गायब हुए पेड़ों से झूले
गांव में पसरा मातम ,, पिता और पुत्र की एक साथ विद्युत के जद में आने से मौत के कारण पूरे गांव में मातम फैल गया परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़,,
घर वालों ने बताया कि परिवार में एक मात्र परिवार का भरण पोषण करने वाला सतीश नारायण मालवीय ही थे जो खेती-बाड़ी करके किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करते थे, और अपनी जीविका चलाते थे क्योंकि 28 वर्षीय एकलौता पुत्र का 8 वर्ष पूर्व दुर्घटना में एक पैर खराब हो जाने के कारण वह कोई कार्य नहीं कर सकता था. सिर्फ घर पर आकर खेती बारी में पिता का सहयोग करता था. मृतक अंकित बालवीय अपने पीछे अपनी पत्नी खुशबू और दो पुत्रियां नित्या कुमारी और अनाख्या जो क्रमशः 3 और 1 बरस की को पीछे छोड़ गया .