नोखा। स्थानीय नगर परिषद के वार्ड नं 19 के प्रेमनगर मुहल्ला में पुलिस से दरोगा बन सुष्मिता राज को विशेष समारोह आयोजित कर नगर परिषद कार्यालय में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने सुष्मिता राज को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया उसकी मां सुनीता गुप्ता को अंग वस्त्र से सम्मानित किया।(रोहतास: पुलिस से दरोगा)
Read Also: पटना: मोबाइल फोन एक्सेसरीज ब्रांड मोबिला ने काजल अग्रवाल को ब्रांड एन्ड़ोर्सेर बनाया
ईओ ने कहा कि लड़कियां अब किसी मामले में पीछे नहीं है। आकाश से लेकर पाताल तक लड़कियों का दबदबा कायम हो चुका है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सुष्मिता राज का सफलता नोखा के लिए गौरव का विषय है। मौके पर टैक्स दारोगा सत्यनारायण प्रसाद, प्रधान सहायक संजय चौधरी, कनीय अभियंता अंकुर गगन, तत्कालीन उपमुख्य पार्षद राजेंद्र सिंह, विनोद गुप्ता, वार्ड पार्षद मनोज कुमार गुप्ता, उपस्थित थे|(रोहतास: पुलिस से दरोगा)