नौहट्टा| प्रखंड क्षेत्र के तिअरा खुर्द पंचायत के वार्ड नंबर चार के लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। बारिश नहीं होने के कारण सारे चापाकल बंद हैं। वहीं नल जल योजना का लगा हुआ टंकी तीन साल से बंद है और घर घर कनेक्शन भी नही पहुंचा। पानी के लिये लोग इधर-उधर भटकते नजर आते हैं। वहीं मवेशियों को पानी पिलाने के लिए सोन नदी में ले जाना पड़ता है।(रोहतास: बूंद बूंद पानी)
Read Also: रोहतास: कांवरियों से भरा ऑटो में अज्ञात ट्रक ने मारी टक्कर एक कावरिया की मौत, आधा दर्जन घायल
सूत्रों की मानें तो नया वार्ड सदस्य टंकी का चार्ज नहीं ले रहा है क्योंकि नल जल योजना का काम काफी खराब है। पूर्व बीडीसी सुनील बैठा ने बताया कि नल जल योजना का शिकायत बीडीओ से किया गया था लेकिन कुछ कार्रवाई नहीं हुआ। उपमुखिया सीता देवी ने बताया कि जिलाधिकारी से मामले की शिकायत की जाएगी।(रोहतास: बूंद बूंद पानी)