रामपुर। कर्मचट थाना क्षेत्र के वाजितपुर गांव से मंगलवार के देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर एक शराब कारोबारी को पुलिस ने धर दबोचा। मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार ब्यक्ति वाजितपुर गाँव निवासी खेदु मुशहर पिता स्वर्गीय विश्वनाथ मुशहर बताया गया। इस सम्बंध में कर्मचट थाना अध्यक्ष संजय सिंह उर्फ सिंघम ने बताया कि गिरफ्तार ब्यक्ति लम्बे समय से शराब के कारोबार कर रहा था|(कैमूर: 4 लीटर देशी)
Read Also: रोहतास: अवैध बालू घाटों पर चला प्रशसान का बुल्डोजर
कल यानी बुधवार के साम में गुप्त सूचना मिली कि जंगल के तरफ से खेदु मुशहर एक गैलन में साईकिल से शराब लेकर अपने घर वाजितपुर जा रहा हैं उसी समय थाने के पुलिस ने जा कर उसके घर से 4लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।और मेडिकल जाँच करवाने के बाद बुधवार को जेल भेज दिया गया।(कैमूर: 4 लीटर देशी)