चहनियां| गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है । सोमवार की रात में 12 सेंटीमीटर जलस्तर बढ़ा है। बलुआ घाट पर लगा गंगा आरती के सामानों को गंगा सेवा समिति के लोग सुबह से ही हटाने में लगे रहे । तटवर्ती गांवो के ग्रामीणों में दहशत ब्याप्त है।(चंदौली: गंगा का जलस्तर)
Read Also: चंदौली: बिजली विभाग की मनमानी से उपभोक्ताओं में आक्रोश अधिकारी कर रहे मनमानी
गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है । सोमवार को रात भर में 12 इंच और जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है । सात दिनों में करीब 15 फ़ीट जलस्तर बढ़ा है। बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा घाट पर बना मन्दिर का कुछ हिस्सा ही डूबने से बचा है । गंगा घाट पर गंगा आरती के लिए बना गंगा आरती मंच,लाइट्स,स्पीकर आदि समान को गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने उखाड़कर सुरिक्षत स्थान पर रखवा दिया।(चंदौली: गंगा का जलस्तर)
गंगा तट के किनारे बसे गांव कांवर, महुअरिया, बिसुपुर, महुआरीखास, सराय, बलुआ, डेरवा, महुअर कला, हरधन जुड़ा, बिजयी केपूरा, गणेशपूरा, टाण्डाकला, बड़गांवा, तीरगांवा, हसनपुर, नादी निधौरा आदि गांवो के किसानों व ग्रामीणों को गंगा कटान की चिन्ता सताने लगी है। अब तक उक्त गांवो के किसानों की हजारो एकड़ उपजाऊ जमीन गंगा में समाहित हो चुकी है।