करगहर| थाना क्षेत्र के सेमरी देव गांव के सटे पूर्व स्थित माँ काली मंदिर के ताला तोड़कर सोमवार के मध्य रात्रि में अज्ञात चोरों ने माँ काली का आभूषण चुरा ले भागे।इस चोरी की जानकारी मंगलवार के भोर में हुई जब मंदिर पुजारी पूजा करने मंदिर पंहुचे तो देखे कि मंदिर का ताला टुटा है।और अंदर मंदिर में स्थापित माँ काली के आभूषण नही है।देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।माता के मंदिर की चोरी की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी।(रोहतास: माँ काली के)
Read Also: गाजीपुर: डीएम ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण साफ-सफाई को लेकर फटकारते हुए दिया निर्देश
पुलिस मौके पर पंहुचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।पुजारी व ग्रामीणों के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सेमरी देव गांव से पूर्व में स्थित माँ काली के मंदिर के ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने माता की सोने के टीकुली,चांदी का कंगन, सोने के दोनों आँख चुरा ले भागे।प्रभारी थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है जल्द अज्ञात चोरों को पकड़कर चोरी घटना का खुलासा कर दिया जायेगा।(रोहतास: माँ काली के)