सासाराम। सासाराम रेवले स्टेशन कार टैक्सी पार्किंग में सावन के सोमवारी के अवसर पर प्रसाद का वितरण किया गया| आपको बताते चले कि बाहर से आये हुई सभी श्रद्धालुओ को कुछ मदत मिल सके। कैमूर पहाड़ी चेनारी स्थित गुप्ता धाम दर्शन करने जा रहे सभी श्रद्धालुओं को मदत कर सेवा कर रहे है। कार पार्किंग सम्बेदक अनिल कुमार चौबे ने बताया की सावन एक पावन महीना के रूप में मनाया जाता है और बाहर से आये हुए श्रद्धालुयों को सेवा करने का मौका मिला है जो हम सब मिलकर कार पार्किंग के तरफ से सावन के हर सोमवार को प्रसाद का वितरण का आयोजन करने का निर्णय लिए है|(रोहतास: स्टेशन कार पार्किंग)
Read Also: रोहतास: डीएवी स्कूल में 10 वीं बोर्ड की टॉपर बनी इशिता मिथुन, 500 में से लाया 488 अंक, इशिता अपने स्वर्गीय दादा के सपनो को करना चाहती है साकार
आज सावन का दूसरा सोमवार है और आने वाले सभी सोमवार को प्रसाद का वितरण किया जायेगा। इस मौके पर अरविंद कुमार चौबे,अजय कुमार,मोहन कुमार राज किशोर ,संदीप,अमित जोशया,मुन्ना कुमार कुशवाहा,राहुल ससरामी, धीरज मैया,आकाश कुमार,बली महतो,सत्यकाम कुमार,गुड्डू यादव,बमबम कुमार चौबे,बिकाश पासवान,कौशल पांडेय,सतेंद्र जी,श्यामसुंदर जी, आदि लोग मौजूद रहे|(रोहतास: स्टेशन कार पार्किंग)