सैदपुर। कोतवाली परिसर में आगामी मुहर्रम व सावन मेला को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें क्षेत्र के कई गांवों से ताजिएदार पहुंचे। विभिन्न गांवो में निकलने वाले जुलूस की जानकारी के साथ एसडीएम ओमप्रकाश गुप्त ने आवश्यक निर्देश दिया। कोतवाल ने विभिन्न जुलूस व ताजिए से संबंधित सूची दोहराई।(गाजीपुर: मुहर्रम व सावन)
Read Also: रोहतास: रोहतास पुलिस की तत्परता से 3 वर्षीय लापता बच्ची हुई बरामद
एसडीएम ने कहा कि साफ सफाई के तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं, किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। समस्याओं से अवगत होते हुए कहा कि जनपद में धारा 144 लागू है, जुलूस निर्धारित रास्तों से लेकर जाएं। सीओ ने कहा कि कमेटी के जिम्मेदार लोग युवाओं पर विशेष निगाह रखेंगे, हथियारों का प्रदर्शन न करें। इस मौके पर कोतवाल तेजबहादुर सिंह, चौकी इंचार्ज देवेंद्र बहादुर सिंह आदि रहे।(गाजीपुर: मुहर्रम व सावन)