डिहरी| डिहरी नगर थानान्तर्गत पीड़ित उमाशंकर पाल, पे०-स्व० रामराज पाल, सा०-भेड़िया, थाना-डिहरी नगर, जिला- रोहतास के बैंक खाता से दिनांक-05.07.2022 को अज्ञात साईबर अपराधकर्मी के द्वारा इन्हें फोन कर अपने झांसा में लेकर ऑनलाईन के माध्यम से कुल-1,00,000 / – रू० का ठगी कर लिया गया। इस संबंध में पीड़ित व्यक्ति के द्वारा दिनांक-06.07.2022 को साईबर सेल, पुलिस कार्यालय, डिहरी में आकर इसकी सूचना दी गई।(रोहतास: रोहतास पुलिस की)
Read Also: कैमूर: 25 पीस शराब के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार, ऑटो जप्त
पुलिस अधीक्षक रोहतास आशीष भारती को यह सूचना प्राप्त होते ही इसे काफी गंभीरता से लिया गया तथा वादी का ठगी किया गया| सम्पूर्ण धन राशि को पीड़ित व्यक्ति के खाते में शीघ्र वापस कराने हेतु साईबर सेल के पुलिस पदाधिकारी तथा कर्मी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। साईबर सेल के पुलिस पदाधिकारी तथा कर्मी द्वारा उक्त मामले में तकनीकी रूप से अनुसंधान प्रारंभ किया गया। तकनीकी अनुसंधान के दौरान यह पता चला कि ठगी किया गया सम्पूर्ण राशि दो संदिग्ध बैंक खाते में गया हुआ है| तदनुसार धन वापसी हेतु संबंधित नोडल एजेंसी से संपर्क किया गया| जिसके फलस्वरूप वादी के जिस बैंक खाते से राशि ठगी किया गया था पुनः उसी बैंक खाते में ठगी किया गया एक लाख रू० धन राशि में से कुल-99,000/- रू० वापस कराया गया। धन वापसी पर पीड़ित द्वारा रोहतास पुलिस का भूरि भूरि प्रशंसा एवं आभार प्रकट किया गया|(रोहतास: रोहतास पुलिस की)
सुचना: “साईबर धोखाधड़ी होने पर तुरंत रोहतास पुलिस से संपर्क करें। साईबर अपराध की शिकायत और तत्काल मदद के लिए हेल्पलाईन नं०-1930 पर कॉल करें तथा राष्ट्रीय अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल cybercrime.gov.in पर अपना शिकायत का ऑनलाईन पंजीकरण करें”