गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण रखने के लिए अभियान चलाया जा रहा है इसी अभियान के अंतर्गत थाना दुल्लहपुर पुलिस व स्वाट टीम गाजीपुर द्वारा अमारी गेट पर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान जलालाबाद की तरफ से एक अपाची मोटरसाइकिल पर आ रहे 02 व्यक्तियो को टार्च की रोशनी से रोकने का प्रयास किया गया तो दोनो व्यक्ति पुलिस से बचकर बाइक भगाते हुए पुलिस टीम पर फायर करते हुए हंसराजपुर की तरफ भागने लगे। जिस पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तथा कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी थानों को चेकिंग करने के लिए बताया गया।(गाजीपुर: पुलिस ने 25000)
Read Also: रोहतास: शहादत दिवस पर याद की गई वीरांगना फूलन देवी
भाग रहे बदमाश आगे जाकर धामपुर की तरफ मुड़ रहे थे कि अनियंत्रित होकर गिर गए तथा पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने लगे, पुलिस टीम द्वारा बार बार चेतावनी देने के बावजूद फायर करने से पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में फायर किया गया, जिससे एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा तथा उसका साथी फायर करते हुए अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला। पुलिस टीम द्वारा सावधानीपूर्वक घायल के पास पहुंचा गया तथा उससे नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम रणजीत सिंह उर्फ गोलू पुत्र थाना जंगीपुर बताया। इसके उपरांत उससे उसके भागे हुए साथी का नाम पूछा गया तो उसने अनुज पाठक उर्फ चीकू निवासी बीरपुर थाना भांवरकोल बताया। अभियुक्त के घायल होने के कारण मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए उसे जिला सदर हॉस्पिटल ले जाया गया।(गाजीपुर: पुलिस ने 25000)