सासाराम| रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम स्थित जिले का प्रतिष्ठित विद्यालय संत पॉल स्कूल में बारहवीं का परिणाम घोषित करने के बाद ख़ुशी का माहौल छा गया एवं 12वी के विद्यार्थी अपने विद्यालय के कार्यालय में अपनी अपनी उपलब्धि साझा करने विद्यालय के शिक्षको के पास पहुँच कर ख़ुशी ज़ाहिर किया। विद्यालय के संस्थापक चेयरमैन डॉ एस पी वर्मा ने बताया की विद्यालय के वाणिज्य की छात्राओ स्नेहा सिंह , प्रिया कुमारी एवं कुमारी रश्मि ने दो विषयो में 100 में 100 अंक ला कर विद्यालय का परचम एक बार फिर से बिहार राज्य में ऊँचा किया है।(रोहतास: स्नेहा सिंह प्रिया)
Read Also: रोहतास: राज्य स्तरीय सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता के पहले दिन रोहतास को मिला दो मेंडल, प्रियल को गोल्ड तो शगुन को मिला सिल्वर मेडल
वाणिज्य में स्नेहा सिंह 97 प्रतिशत एवं विज्ञान में शिवम् कुमार ने 97 प्रतिशत ला कर विद्यालय में शीर्ष स्थान हासिल किया है। साथ ही प्रिया कुमारी ने 93.4, फ़रिया खातून ने 92 , ख़ुशी कुमारी ने 92, कुमारी रश्मि ने 91.6, रोहिन वर्मा ने 90.4 एवं आर्यन कुमार ने 90.6 प्रतिशत अंक ला कर विद्यालय का मान बढाया है। विद्यालय के 13 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाया है एवं 36 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक ला कर विद्यालय का परचम लहराया है। डॉ वर्मा ने बताया की संत पॉल स्कूल के 12वी के नतीजो में अंग्रजी विषय में 7 विद्यार्थियों ने 90 एवं 40 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाया है। फिजिकल एजुकेशन विषय में 37 विद्यार्थीयो ने 90 एवं 42 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाया है, एकाउंट्स विषय में 6 विद्यार्थीयो ने 90 एवं 2 विद्यार्थियों ने 80 से अधिक अंक लाया है। डॉ वर्मा ने बताया की सीबीएसई 12वी बोर्ड में संत पॉल स्कूल के सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है एक भी विद्यार्थी फेल नही हुए|(रोहतास: स्नेहा सिंह प्रिया)
सीबीएसई बोर्ड के 12वी बोर्ड के नतीजो में अपर सफलता पर विद्यालय के मेनेजर रोहित वर्मा एवं विद्यालय की प्राचार्या आराधना वर्मा सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओ ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दिया।