गाजीपुर| गाजीपुर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट का अध्यक्ष पद का चुनाव 31 जुलाई को होना सुनिश्चित हुआ है, जिसमें आमने-सामने 2 प्रत्याशी हैं| वर्तमान अध्यक्ष एवं प्रत्याशी नाग मणि मिश्रा जो कई बार से इस पद पर विराजमान है| इनके विपरीत कुशल पांडेय गीता फार्मा से एक युवा प्रत्याशी हैं कुशल पांडेय ने बताया कि वर्तमान में जो दवा व्यापारियों की स्थिति है वह बहुत ही नाजुक है| इस दशा में दवा व्यापारी की समस्या कोई समझने वाला नहीं है| यह सब देखते हुए हमने सोचा कि क्यों ना दवा व्यापारियों के लिए एक कदम चलने का काम किया जाए तो हमने ठान लिया कि इस बार अध्यक्ष पद का मैं चुनाव लड़कर जीत हासिल करने के बाद जो भी समस्या दवा व्यापारियों की है उसको किसी भी परिस्थिति में हल करके ही रहूंगा| अगर मैं अब किसी स्थिति मैं हल नहीं कर पाता हूं तो इस पद से मैं तुरंत इस्तीफा दे दूंगा| मैं समझ जाऊंगा कि मै इस पद पर रहने के लायक नहीं हूं|(गाजीपुर: दवा व्यापारियों से)
Read Also: गाजीपुर: किसानों के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी: रितेश सिंह
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने विश्वास दिलाया कि मैं सारे दवा व्यापारियों के लिए संकल्प लेता हूं| उनके कदम से कदम और कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम करूंगा, उनकी हर स्थिति में उनके साथ रहूंगा, उनके ऊपर हो रहे जुल्म को हम जमीन से लेकर शासन तक पहुंचाने का काम करूंगा| इस स्थिति में उन्होंने कहा कि मैं सारे दवा व्यापारियों से अपने पक्ष में मतदान करने के लिए अपील करता हूं तथा उनके भरोसे पर खरा उतरूंगा।(गाजीपुर: दवा व्यापारियों से)