सासाराम। समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह को पूरी भव्यता और हर्षोल्लास से मनाने हेतु आवश्यक तैयारियों की रूपरेखा तैयार की गई। उक्त बैठक में डीडीसी शेखर आनंद, एसडीओडेहरी समीर सौरभ, एसडीओ सासाराम मनोज कुमार सहित ज़िले के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।(स्वतंत्रता दिवस का आगाज स्वतंत्रता दिवस का आगाज)
बैठक में झंडोत्तोलन के कार्यालय वार कार्यक्रम की चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया की स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रात 7.30 में रेलवे स्टेशन से प्रभातफेरी निकाली जाएगी जिसमें आठवीं कक्षा और उसके ऊपर के 100 बच्चे उसमे भाग लेंगे। मंच की सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था के प्रभार में अनुमण्डल पदाधिकारी, सासाराम सदर मनोज कुमार होंगे तथा वरीय प्रभारी डीडीसी रोहतास श्री शेखर आनंद होंगे।
जबकि नगर निगम, सासाराम को साफ/सफाई एवं रंग-रोगन की ज़िम्मेदारी दी गई है। 11.45 बजे विभिन्न महादलित टोलों में जिलास्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में , उक्त टोले के वयोवृद्ध व्यक्ति द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा।
वही 15 अगस्त को झनडोतोलन के बाद मुख्य कार्यक्रम स्थल, न्यू स्टेडियम, फजलगंज में , उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले लिपिक, शिक्षक, एएनएम, उत्पाद, अग्निशमन आदि कर्मियों को भी जिलाधिकारी के द्वारा सम्मानित किए जाने का प्रस्ताव है।
13 अगस्त को होगा परेड का रिहर्सल
15 अगस्त को फजलगंज स्टेडियम में होने वाले परेड के लिए 13 अगस्त को परेड का फाइनल ड्रेस रिहर्सल किया जायेगा। परेड में ज़िला पुलिस बल, सैप, होमगार्डस की 6 कंपनियां, एनसीसी की दो कंपनियाँ तथा स्कूली बच्चों की एक या दो कंपनी भाग लेंगी।