सासाराम । रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में स्थानीय न्यू स्टेडियम फजलगंज के मैदान पर जिला स्तरीय एथलेटिक्स की चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 300 बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस बात की जानकारी देते हुए रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव विनय कृष्ण ने बताया कि इस चयन प्रतियोगिता के आधार पर ही बिहार एथलेटिक संघ द्वारा पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में 29 जुलाई से 31 जुलाई तक आयोजित 88 वीं राज्य स्तरीय ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जिले की सर्वश्रेष्ठ एथलीटो से बनी टीम हिस्सा लेगी ।
इस चयन प्रतियोगिता मैं भाग लेने के लिए 5 आयु वर्गों की टीम चयनित की गई है जिसमें 100 मीटर, 200 मीटर, 300 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर पंद्रह सौ मीटर, 3000 मीटर, 3000 मीटर ऊंची कूद, लंबे क्यूटौ, डिस्क थ्रो, गोला फेक एवं जैबलिन थ्रो के एथलीट चयनित किए गए। इस अवसर पर जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा की पिछले वर्ष हमारे जिले की खिलाड़ियों ने चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया था, जिसे इस वर्ष भी बरकरार रखना चाहिए।
इसके लिए उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर तकनीकी पदाधिकारी एवं चयन समिति के सदस्य के रूप में सत्येंद्र कुमार ,कुश कुमार त्रिपाठी ,रानू कुमार सिंह ,अरविंद कुमार सिंह, महताब आलम, जयशंकर कुमार ,मनोज कुमार, सोनी कुमारी ,रीमा राज, अभिषेक कुमार, धर्मेंद्र यादव ,मिथिलेश कुमार ,श्वेता सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।