गाजीपुर। राजस्व वसूली को लेकर जिला प्रशासन सख्त कार्यवाही शुरू कर चुका है। बड़े बकायेदारों से वसूली न होने की स्थिति में उन्हें जेल भेजा जा रहा है। इसी कड़ी में गाजीपुर को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन को आज लाखों रुपए के बकाए के चलते जेल भेज दिया गया। मालूम हो कि पूर्व चेयरमैन भाजपा नेता भी हैं। यह कार्यवाही सदर तहसीलदार द्वारा की गई। पूर्व चेयरमैन के जेल भेजे जाने को लेकर तहसील परिसर और लोगों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म है।(गाजीपुर: सहकारी बैंक के)
Read Also: रोहतास: स्मार्ट मीटर बायपास कर चोरी से बिजली जला रहे एक व्यक्ति पर विद्युत विभाग ने रंगे हाथ पकड़ा, 43 हजार 20 रूपए का जुर्माना नगर थाने में दर्ज कराई गयी प्राथमिकी
सदर तहसीलदार अभिषेक कुमार ने बताया कि सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन देव प्रकाश सिंह के ऊपर इलाहाबाद बैंक की सात लाख 45 हजार की आरसी थी। एक भी पैसा न जमा करने पर वारंट जारी करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया। सदर तहसीलदार ने कहा कि तहसील प्रशासन आगे भी बकायेदारों पर सख्त कार्यवाही जारी रखेगा। मालूम हो कि देव प्रकाश सिंह कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन है और पहले बसपा फिर सपा और अब भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं। ऐसे में पूर्व चेयरमैन और भाजपा नेता की गिरफ्तारी और जेल भेजे जाने की घटना पूरे तहसील परिसर और आम लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।(गाजीपुर: सहकारी बैंक के)