सासाराम : एबीआर फाउण्डेशन एवं एबीआर किड्स फाउण्डेशन में गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। विद्यालय के कौंसिल मेम्बेर्स ने अघोर मंत्र एवं गुरु वंदना से विधालय परिवार को ओतप्रोत किया। वरिष्ठ शिक्षिक नंदलाल शशी ने गुरु अघोरेश्वर भगवान राम, के जीवनी एवं कर्मक्षेत्र के उद्देश्यों से अवगत कराया । आगे उन्होंने गुरु की महिमा का बखान करते हुए गुरु अघोरेश्वर द्वारा स्थापित सर्वेश्वरी समूह एवं समाज के त्यक्त कुष्ठ रोगियों एवं समाज में व्याप्त दहेज प्रथा, छुआ-छूत, फिजूलखर्ची जैसे सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन में उनके योगदान के बार में बताया।
ALSO READ ....पटना: इंडियन आइडल ऑडिशन पटना में 14 जुलाई को
वहीं शिक्षक उमेश ने गुरु अघोरेश्वर के उपदेशों की व्याख्या करते हुए उचित मार्ग पर चलने को कहा। बताया, हमें मानव मात्र को भाई समझना, नारी के लिए मातृत्व भाव व बालक बालिकाओं के विकास हेतु तथा समाजिक कुरीतियों के उन्मूलन हेतु कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए।
उक्त कार्यक्रम पर मौजूद विधालय सचिव डॉ0 पृथ्वीपाल सिंह ने बच्चों को शिक्षकों के प्रति सहज व सम्मान भाव रखने को कहा। साथ हीं बच्चों को उनके कर्तव्य के प्रति समर्पित होने को, गुरु की सर्वोत्तम सेवाभाव बताया। गुरु कि सार्थकता बताते हुए उन्होंने माता-पिता के प्रति अपनी सम्पूर्ण श्रद्धा समर्पित करने की बात कही | डॉ0 सिंह ने बच्चों को सदा सत्य बोलने, छल-कपट, धोखे, झूठ व गलत संगीति एवं सोच से खुद को दूर रखने के लिए संकल्प लेने को भी कहा। कार्यक्रम को सफल बनाने वाले शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को गुरु पूर्णिमा की बधाई देते हुए धन्यवाद दिया ।